IPL 2022: Point Table में टॉप पर लखनऊ, दूसरे नंबर पर पहुंची गुजरात  

लखनऊ की टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है जबकि 3 में हार मिली है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
LSG Team

LSG Team ( Photo Credit : File)

Lucknow super giants number 1 in point table : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता (KKR) को 75 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम अंकतालिका (Point Table) में नंबर वन पर पहुंच गई है. खेल के 19वें ओवर में स्टोइनिस और होल्डर ने 5 छक्के जड़ते हुए यह जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही लखनऊ के 16 अंक हो गए हैं और वह इस सीजन में पहली बार अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Mother's Day 2022 : ऐसे ही नहीं बने ये महान खिलाड़ी, इनके पीछे हैं इन जुझारू माताओं का हाथ

लखनऊ की टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है जबकि 3 में हार मिली है. वहीं अंकतालिका में गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. अंकतालिका में अन्य टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 नंबर पर, आरसीबी की टीम 4 नंबर पर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 नंबर पर, हैदराबाद की टीम 6 नंबर पर, केकेआर की टीम 7 नंबर पर, चेन्नई की टीम 9 नंबर पर और अंतिम स्थान पर मुंबई की टीम शामिल है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 101 पर आउट हो गई.  मैन ऑफ द मैच आवेश खान और जेसन होल्डर ने 19 और 31 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किया. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें 5 छक्का और तीन चौका शामिल हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स उप-चुनाव-2022 kolkata-knight-riders kl-rahul lucknow super giants point table number 1 Lucknow number 1 केएल राहुल LUCKNOW SUPER GIANTS ipl-2022 लखनऊ सुपर जायंट्स
      
Advertisment