logo-image

IPL 2022: मार्च के अंत में शुरू होंगे आईपीएल, जानिए तारीख

आईपीएल 2022 का आयोजन कब शुरू होगा इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि यह कब शुरू होगा.

Updated on: 22 Jan 2022, 09:52 PM

नई दिल्ली :

IPL 2022: एक तरफ आईपीएल 2022 के भारत में होना तय माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2022 की डेट भी सामने आ रही है. शनिवार दिन में बीसीसीआई की मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि आईपीएल का आयोजन कब और कहां होना है. मीडिया रिपोर्ट्स ने शुरू में यह दावा किया कि भारत के मुंबई में आईपीएल होना तय हो गया है, वहीं शाम तक बीसीसीआई के बड़ा बयान आ गया.  बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस नोट में सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल 2022 का आयोजन मार्च में अंत में शुरू कराया जाएगा. मार्च के अंत से शुरू होकर मई तक चलेगा. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस चौंका देगा आपको 

हालांकि इस प्रेस नोट में किसी भी तारीख का उल्लेख नहीं है पर कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि 27 मार्च वह तारीख होगी, जब आईपीएल 2022 शुरू होगा. यही नहीं, मई में आईपीएल का आयोजन खत्म होगा. हालांकि 27 मार्च के अलावा कई क्रिकेट पंडित 2 अप्रैल की तारीख का भी दावा कर रहे हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले 12-13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन होने हैं. मेगा ऑक्शन में इस बार पुरानी आठ टीमों के साथ-साथ दो नई टीमें भी भाग  लेंगी.