logo-image

IPL 2022: ना भारत, ना दुबई, इस देश में होगा आईपीएल!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) कहां होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. अब संभावना जताई गई है कि भारत से बाहर आईपीएल 2022 कराने की प्लानि्ंग हो रही है लेकिन इस बार यूएई ऑप्शन नहीं है. 

Updated on: 13 Jan 2022, 11:04 PM

नई दिल्ली :

IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 का सभी क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है. हालांकि कोरोना महामारी के देखते हुए यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि आईपीएल का आयोजन कहां किया जाएगा. पहले बीसीसीआई ने कहा था कि भारत में ही आईपीएल होगा. फिर सिर्फ महाराष्ट्र में पूरा आयोजन कराने की प्लानिंग सामने आई. दोबारा दुबई में होने की भी खबर सामने आई. इसी बीच अब बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि भारत और दुबई से अलग एक नये देश में आईपीएल कराया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ेंः 70 के दशक से अब तक ये हसीनाएं कैमरे के आगे हो चुकी हैं न्यूड, मचा चुकी हैं तहलका

दरअसल, इतने प्लानिंग पिछले अनुभव को देखते हुए हो रही है. आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही शुरू हआ था. कोरोना के प्रकोप के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा. ऐसे में शंकाएं सामने आने लगीं कि आईपीएल हो पाएगा भी या नहीं. हालांकि कुछ महीनों के बाद आईपीएल के बचे हुए मैच दुबई में कराए गए. यानी आधा आईपीएल भारत में हुआ और आधा आईपीएल दुबई में. इसके बाद सवाल उठने लगे थे कि आईपीएल 2022 का आयोजन कहां होगा. कुछ हफ्तों पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा. इसके लिए बीसीसीआई योजना भी बनाने लगी लेकिन कोरोना के केस अब फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में मीडिया सूत्रों ने दावा किया था कि पूरा आईपीएल सिर्फ महाराष्ट्र में ही आयोजित किया जा सकता है लेकिन समस्या ये है कि कोरोना के केस वहां भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में फिर से दुबई में आयोजन की बात भी सोशल मीडिया पर कही जा रही थी. 

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक देश में भी आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के बढ़ते केस के कारण बीसीसीआई भारत से बाहर आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि हम हर बार यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका एक बढ़िया विकल्प नजर आ रहा है. जिस स्थान भारत-दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट खेला वहां का स्थान बहुत मुफीद लग रहा है. इसके अलावा श्रीलंका भी एक अन्य विकल्प दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2009 में भी आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. हालांकि तब इलेक्शन इसका कारण थे लेकिन इस बार कोरोना के कारण अन्य विकल्पों पर विचार हो रहा है.