IPL 2022: SRH और KKR की प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों के लौटेंगे दिन

हैदराबाद के लिहाज से काफी अहम मुकाबला है, जबकि केकेआर को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Shreyash Iyer Kane Williamson

Shreyash Iyer Kane Williamson ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन दूसरी टीम से शानदार हैं. आईपीएल के इस सीजन का 61वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच एमसीए स्टेडियम (MCA stadium) में है. हैदराबाद के लिहाज से काफी अहम मुकाबला है, जबकि केकेआर को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है. 

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अब तक 11 मुकाबला खेली है. इस दौरान एसआरएच (SRH) 5 मुकाबला जीतने में सफल हुई है, जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 10 अंक के साथ टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अब तक 12 मुकाबले खेल चुकी है, इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत हांसिल की है, वहीं 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर (KKR) की टीम अंक तालिका में ऑठवें पायदान पर है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: SRH के खिलाफ मैच से पहले KKR को बड़ा झटका, यह दिग्गज बाहर

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन / सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की संभावित प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.

srh-vs-kkr Indian Premier League 2022 ipl-today-match IPl today Match Fantasy XIplaying Xi ipl SRH vs KKR Playing XI indian premier league ipl-2022
      
Advertisment