IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की वैल्यू कैसे बढ़ी 6000 करोड़ रुपये 

IPL 2022 शुरू होने से पहले ही सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत बड़ी सफलता पा ली है. चेन्नई सुपर किंग्स अब अन्य आईपीएल टीमों से बहुत आगे निकल गई है. 

IPL 2022 शुरू होने से पहले ही सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत बड़ी सफलता पा ली है. चेन्नई सुपर किंग्स अब अन्य आईपीएल टीमों से बहुत आगे निकल गई है. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ipl 2022

IPL 2022( Photo Credit : tweeter )

 IPL 2022 CSK Value Increase: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल शुरू होने से पहले ही चर्चा में है. चेन्नई की टीम पहली भारतीय फ्रेंचाइजी टीम बन गई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 7,600 करोड़ रुपये हो चुकी है. कमाल की बात साल 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था, तब इस टीम की वैल्यू 682 करोड़ रुपये थी, यानी अब इसकी वैल्यू करीब 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी है. यही नहीं, साल 2008 के ऑक्शन में चेन्नई सबसे महंगी टीम नहीं थी. उस समय 839 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस बिकी थी लेकिन आज के समय में जितनी मार्केट वैल्यू चेन्नई सुपर किंग्स की है, किसी भी भारतीय फ्रेंचाइजी टीम की उतनी वैल्यू नहीं है. 

इसे भी पढ़ेंः 'विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे की मदद से सफलता पाई' 

Advertisment

यहां हम ये भी बता दें कि इस साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी आईपीएल में शामिल की गई हैं. अहमदाबाद की टीम 5625 करोड़ रुपये और लखनऊ की टीम 7090 करोड़ रुपये में बिकी. कुछ ही महीने पहले दोनों टीमों की बिक्री हुई है. जब लखनऊ की टीम बिकी तो वह आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई लेकिन अब कुछ ही महीनों में चेन्नई सुपर किंग्स उसे पछाड़कर आगे निकल गई. अब चेन्नई की वैल्यू 7600 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

तमाम लोगों के जेहन में सवाल है कि आखिर चेन्नई की टीम आगे निकली कैसे और कुछ ही समय में उसकी वैल्यू इतनी कैसे बढ़ गई. चेन्नई सुपर किंग्स की मूल इकाई इंडिया सीमेंट्स है. इंडिया सीमेंट्स के एमडी एन श्रीनिवासन ने इस बारे में कहा कि दुबई में आईपीएल जीतने और दो नई टीमों के बहुत बड़ी कीमत में एंट्री होने से सीएसके की बैंड वैल्यू भी तेजी से बढ़ी. यह वैल्यू इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब सीएसके की वैल्यू इसकी मूल इकाई इंडिया सीमेंट्स से भी ज्यादा हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (सीएसकेसीएल) की ग्रे मार्केट में शेयर वैल्यू 110-120 से बढ़कर 220 से ऊपर जा चुकी है. 

chennai-super-kings. IPL Latest News csk ipl-news ipl-2022
Advertisment