Advertisment

IPL 2022: हार के बाद भी केएल राहुल हुए वायरल, किया ये ट्वीट

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है वो ट्वीट.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Lucknow Super Giants Team

Lucknow Super Giants Team ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का चौथा मुकाबला कल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात (Gujrat) की टीम ने 2 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुकाबला भले ही गुजरात ने जीता है, लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है वो ट्वीट. 

आपको बता दें कि लखनऊ (Lucknow) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) भी 7 रन पर शमी का शिकार हो गए. लखनऊ की टीम को शुरुआती झटके लगे. लेकिन मध्यक्रम में दीपक हूडा (Deepak Hooda) और आयुष बढोनी (Aayush Badhonee) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. दीपक हूडा ने 55 रन को आयुष बढोनी ने 54 बनाकर टीम का स्कोर 158 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के गेंदबाजों ने भी गुजरात की बल्लेबाजी पर दबाव बनाने की कोशिश की. दुश्मन्था चमीरा (Dushmantha Chameera) ने गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बिना खातो खोले ही पवेलियन भेज दिया था. लखनऊ की तरफ से चमीरा ने 2 विकेट, आवेश खान (Avesh Khan), क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और दीपक हूडा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : दूसरे मैच से पहले धोनी को लगा तगड़ा झटका, करोड़ों जाएंगे बर्बाद

लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आज एक ट्वीट कर टीम के सभी खिलाड़िय़ों का मनोबल बढ़ाया है. केएल राहुल (KL Rahul) ने ट्वीट कर लिखा कि जिस तरह से हम लड़े, उसके कारण यह एक जीत की तरह लगा. आगे उन्होंने लिखे गर्व है. केएल राहुल का ये ट्वीट सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. 

kl-rahul kl rahul tweet ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment