IPL 2022: गुजरात की धमाकेदार जीत, मिलर और राशिद ने पलटा मैच

गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया है. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
David Miller 1

David Miller ( Photo Credit : ESPN)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच जारी है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल के इस सीजन का 29वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. गुजरात की टीम ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया. गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया है. 

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने आए. साहा 11 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खाता नहीं खोल पाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर भी 12 रन पर आउट होकर चले गए. 

इसके बाद बल्लेबाजी करने डेविड मिलर आए. डेविड मिलर की तूफान में चेन्नई उड़ गई. डेविड मिलर ने 51 गेंद पर नाबाद 94 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. डेविड मिलर के बल्ले से 8 चौका और 6 छक्का देखने को मिला. कप्तान राशिद खान ने भी आज के मुकाबले में 21 गेंद में 40 रन का शानदार पारी खेली. आज के मुकाबले में इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने टीम को शानदार जीत दिलाई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद का सूर्य हुआ उदय, लगातार चौथी जीत

चेन्नई की टीम से सलामी बल्लेबाजी रितुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा करने आए. रितुराज गायकवाड़ ने 73 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 5 छक्का देखने को मिला. मध्यक्रम में अंबाती रायुडू ने 46 रन की शानदार पारी खेली. शिवम दुबे 19 रन बनाए. कप्तान रविंद्र जडेजा ने 22 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के करीब पहुंचाया. लेकिन गेंदबाजों के ढीली गेंदबाजी से सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. 

ipl-news csk-vs-gt
      
Advertisment