logo-image

गुजरात टाइटंस (GT) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, RCB को 6 विकेट से हराया 

बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की.

Updated on: 30 Apr 2022, 08:29 PM

मुंबई:

IPL 2022 : ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल गुजरात टाइटंस ने चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग पक्का कर लिया है. बाद में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 171 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए एक बार फिर से राहुल तेवतिया संकटमोचक के रूप में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 51 रन की साझेदारी करके गुजरात को दमदार शुरुआत दिलाई थी, मगर इसके बाद 95 रन पर गुजरात के 4 विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई.

ये भी पढ़ें : IPL के इस सीजन में गुजरात (GT) को रोकना मुश्किल, इस दिग्गज ने की ये भविष्यवाणी

गुजरात के बल्लेबाज़ हुए फेल

171 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की. इस दौरान साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 51 जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को हसरंगा ने तोड़ा. उन्होंने साहा को 29 पर आउट कर दिया. उनके आउट होने के बाद गिल भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और 31 रन बना कर आउट हो गए. इससे पहले विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने गुजरात टाइटंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की. गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फग्र्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.