IPL 2022:इन खिलाड़ियों को न खरीदना CSK के लिए घातक,बना चुके चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को खरीदकर 25 खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा को भी पूरी कर ली है. लेकिन सीएसके कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाई है, जिससे टीम कमजोर हो सकती है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
CSK Champion

CSK Champion ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियां खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को खरीदकर 25 खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा को भी पूरी कर ली है. लेकिन सीएसके कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाई है, जिससे टीम कमजोर हो सकती है. आइए जानते हैं कि सीएसके कहां हो सकती है कमजोर. 

Advertisment

आईपीएल 2021 में सीएसके के चैंपियन बनने में जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर और एंगी लुगिडी जैसे गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए टीम मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदने में असफल हुई है. अब दीपक चाहर को छोड़कर टीम में ऐसा कोई विश्वसनीय तेज गेंदबाज नहीं है, जो टीम को मजबूती दे सके. ऐसे में टीम बॉलिंग में कुछ कमजोर दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022:इन विदेशी खिलाड़ियों से पंजाब किंग्स मजबूत, प्रीति जिंटा खुश!

आईपीएल 2021 में रितुराज गायकवाड़ के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर फॉफ डुप्लेसिस थे. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए सीएसके फॉफ डुप्लेसिस को भी खरीदने में नाकाम रही है. ऐसे में रितुराज गायकवाड़ के साथ जो भी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाजी करने आएगा. उसको संतुलन बनाने में समय लग सकता है. जबकि फॉफ डुप्लेसिस पहले से फिट खिलाड़ी थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ के इस तेज गेंदबाज की रफ्तार से बल्लेबाज होंगे परेशान

आईपीएल 2022 के लिए सीएसके की टीम को मध्यक्रम भी मजबूत करने की जरुरत है, ऐसे में सीएसके को कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मध्यक्रम में रखना पड़ेगा. क्योंकि आईपीएल 2022 में टीम के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज सुरेश रैना नहीं होंगे. सुरेश रैना की जगह किसी अनुभवी खिलाड़ी को सीएसके को जिम्मेदारी देनी पड़ेगी. 

csk faf du plessis MS Dhoni deepak-chahar Shardul Thakur ipl-2022
      
Advertisment