IPL 2022:अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने के बाद भी नहीं मिला कोई खरीदार

हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी टीम को विश्व विजेता बनाए. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Mega Auction

IPL 2022 Mega Auction ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी टीम को विश्व विजेता बनाए. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड (Unsold) हो गए. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

Advertisment

आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान रहे इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड (England) टीम को 2019 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला जीतकर विश्व विजेता बनाया. इसके साथ ही आईपीएल 2021 में केकेआर (KKR) को फाइनल तक पहुंचाया फिर भी उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इयोन मोर्गन टी20 के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. इसके बाद भी टीमें उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. 

इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इयोन मोर्गन आईपीएल (IPL) के 84 मुकाबलों में 1405 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिला है. जबकि आईपीएल 2021 की बात करें तो 17 मैचों की 16 पारियों में सिर्फ 133 रन ही बना पाए थे. यही वजह है कि केकेआर (KKR) ने उनको रिलीज किया. अब मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में उनको कोई खरीदार नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR को मिला नया कप्तान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के सफेद गेंद के कप्तान ऑरोन फिंच (Aaron Finch) का अनसोल्ड रह जाना सबको चौंका दिया है. एरोन फिंच की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल खेले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पहला खिताब था. एरोन फिंच लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होते हैं. इतना ही नहीं जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इसके बाद भी उनका अनसोल्ड (Unsold) रह जाना सबको हैरत में डाल दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के दिल पर इस हसीना का राज!

आपको बता दें कि एरोन फिंच (Aaron Finch) को आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है. आईपीएल में एरोन फिंच ने 87 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 127.7 के स्ट्राइक रेट से 2005 रन निकले हैं. जबकि 14 अर्धशतक भी देखने को मिला है. 

kkr chennai super kings vs kolkata knight riders Aaron Finch ipl 2022 mega auction unsold ipl-2022 Eoin Morgan
      
Advertisment