IPL 2022 News: आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के लिए सभी टीमें पुरजोर कोशिश करेंगी लेकिन अगर सीएसके की बात करें तो यह आईपीएल उनके लिए विशेष है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स ये आईपीएल खिताब जीत ले तो वह मुंबई के सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा. अब अगर ये पूछा जाए कि सीएसके का कौन सा प्लेयर, टीम का बेस्ट प्लेअर है तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा महेंद्र सिंह धोनी या फिर रवींद्र जडेजा.
इसे भी पढ़ेंः Ashes Test : एशेज के पहले मैच में इंग्लैंड हुई पस्त, ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया अपना दम
आपको बता दें कि एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब इन दोनों को पीछे छोड़ सकता है. इस खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो यह दोनों खिलाड़ी भी नहीं बना सके हैं. बात हो रही है ऋतुराज गायकवाड़ की. ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीन मैचों में तीन शानदार शतक जड़ दिए.
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से तीन शतक लगाए हैं. 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और केरल के मुकाबले में महाराष्ट्र की ओर से गायकवाड़ ने 129 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली. इससे पहले मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 136 रनों की पारी खेलकर महाराष्ट्र को 330 रनों का लक्ष्य दिलवाया था. ऋतुराज ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले में भी 154 रन बनाए थे.
इन शानदार पारियों के बाद अब आईपीएल की सभी टीमें धोनी, जडेजा से ज्यादा गायकवाड़ के खिलाफ रणनीति बनाने में लगी होंगी. यही नहीं, महेंद्र सिंह धोनी को भी उम्मीद हो गई होगी कि यह खिलाड़ी उन्हें पांचवां आईपीएल खिताब दिला सकता है. आपको बता दें कि आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हैं. उन्हें सीएसके ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.