IPL 2022 : डेविड वॉर्नर (David Warner) का T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 रन बनाते ही बना डाला यह कीर्तिमान

वॉर्नर अब तक 89 बार अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके बाद क्रिस गेल (Chris gayle) (88) और विराट कोहली (Virat Kohli) (76) का नाम है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
David Warner

David Warner ( Photo Credit : ESPN)

David Warner T 20 World Record: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) फिर से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वॉर्नर (Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 92 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान वॉर्नर (Warner) ने महज 58 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वॉर्नर ने इस पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक लगाते ही एक नया रिकॉर्ड बना डाला. वह अब T20 (T20) प्रारूप में सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इस धाकड़ बल्लेबाज पर लगा जुर्माना, फटकार भी लगी

वॉर्नर अब तक 89 बार अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके बाद क्रिस गेल (Chris gayle) (88) और विराट कोहली (Virat Kohli) (76) का नाम है. उन्होंने आईपीएल (IPL 2022) के मौजूदा सत्र में सबसे अधिक अर्धशतक (4) भी बनाए हैं. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 69 अर्द्धशतक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से अब तक शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी की है. IPL 2022 में उन्होंने 50 से अधिक की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं.

इससे पहले हैदराबाद (SRH) ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. मनदीप और मिच के जल्द ही आउट होने के बाद हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Risabh Pant) को 26 रन के स्कोर पर आउट करने में सफलता पाई. इसके बाद पॉवेल और वॉर्नर ने अंत तक तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 तक पहुंचा दिया. पॉवेल (Rovman Powell ) ने 35 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली. 

आईप delhi capitals player david warner most fifty in ipl virat kohli 76 fifty warner latest news rovman powell risabh-pant david warner world record Rohit Sharma chris gayle 88 fifty warner 92 runs warner world record fifty in ipl ipl-2022 warner 89 fifty
      
Advertisment