IPL 2021 Team Update : आईपीएल 2021 में खेलेंगी दस टीमें! कानपुर और लखनऊ का भी दावा

एक तरफ टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज खेल रही है, वहीं बीसीसीआई अभी से अगले साल के आईपीएल यानी आईपीएल 2021 की तैयारी में जुट गई है. अगले साल के आईपीएल में आठ से ज्‍यादा टीमें दिखाई देंगी, यह अब करीब करीब पक्‍का माना जा रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipllogojpeg

ipllogojpeg ( Photo Credit : File)

IPL 2021 New Team Update : एक तरफ टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज खेल रही है, वहीं बीसीसीआई अभी से अगले साल के आईपीएल यानी आईपीएल 2021 की तैयारी में जुट गई है. अगले साल के आईपीएल में आठ से ज्‍यादा टीमें दिखाई देंगी, यह अब करीब करीब पक्‍का माना जा रहा है. लेकिन ये टीमें नौ होंगी या फिर दस ये अभी पक्‍के तौर पर नहीं कहा जा सकता. इस बीच मीडिया में इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि एक टीम लगभग पक्‍की हो गई है. जो अहमदाबाद की होगी, वहीं दूसरी जगह के लिए तीन शहरों के नाम चर्चा में चल रहे हैं. इसमें कानपुर, लखनऊ और पुणे के नाम पता चल रहे हैं. बीसीसीआई की एजीएम इसी महीने की 24 तारीख को होगी, माना रहा है कि इसी में टीमों की संख्‍या पर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी और विचार विमर्श भी होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : अजिंक्‍य रहाणे ने लगाया नाबाद शतक, भारत के आठ विकेट पर 237 रन

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद का नाम अगले साल के आईपीएल के लिए पक्‍का हो गया है. इस टीम का पूरा नाम क्‍या होगा ये अभी साफ नहीं है, लेकिन अहमदाबाद का मोटेरा स्‍टेडियम इस टीम का घरेलू मैदान होगा. हालांकि बाकी एक और टीम के लिए लखनऊ, कानपुर और पुणे के लिए जबदस्‍त प्रतिस्‍पर्धा है, अब कौन सा शहर इसमें बाजी मारेगा, यह देखना दिलचस्‍प होगा. 

यह भी पढ़ें : NZ vs WI Test: न्यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज को पारी और 134 रनों से हराया

आपको बता दें कि इससे पहले जब दो साल के लिए चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीमों को आईपीएल से बाहर किया गया था, तब एक टीम पुणे की थी और दूसरी टीम गुजरात की थी, जिसका नाम गुजरात लॉयन्‍स था, लेकिन दो साल बाद ही ये दोनों टीमें आग नहीं खेली. पुणे सुपरज्‍वाइंटस की टीम की कमान एमएस धोनी के हाथ में थी, वहीं गुजरात लॉयन्‍य के कप्‍तान सुरेश रैना हुआ करते थे. खास बात ये भी है कि अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्‍टेडियम हाल में नए सिरे से बनकर तैयार हुआ है. ये स्‍टेडियम करीब 63 एकड़ में बना है और इसे बनाने के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. नया स्‍टेडियम बनने के बाद अभी तक वहां कोई भी बड़ा मैच नहीं हुआ है. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्‍टेडियम कहा जा रहा है, जो मेलवर्न क्रिकेट स्‍टेडियम से भी बड़ा है. 

Source : Sports Desk

ipl-2021-auction ipl update ipl-team ipl-2021 bcci
      
Advertisment