logo-image

शास्त्री ने 'स्टूडेंट' पडिकल और 'मास्टर' कोहली को सराहा

बेंगलोर के लिए पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंन आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 16.3 ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी. 

Updated on: 23 Apr 2021, 05:03 PM

highlights

  • रवि शास्त्री  कोहली और पडिक्कल के प्रदर्शन की सराहना की है
  • शास्त्री ने टिृटवर पर लिखा,  स्टूडेंट और मास्टर काम पर शानदार
  • 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया

मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के प्रदर्शन की सराहना की है. शास्त्री ने टिृटवर पर लिखा,  स्टूडेंट और मास्टर काम पर. शानदार दृश्य. ये साउथपावर आसान दिखते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 MIvsPBKS Dream XI Team : आज स्पिनर्स का रहेगा बोलबाला, ऐसी हो सकती है ड्रीम 11 टीम 

बेंगलोर के लिए पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंन आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 16.3 ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी. 

यह भी पढ़ें : राजस्थान की लगातार हार पर बोले संगकारा, कहा- सुधार की जरूरत

लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था : पडिकल

आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने कहा है कि वह क्रीज पर अधिक समय तक बल्लेबाजी करना चाहते थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें : शास्त्री ने 'स्टूडेंट' पडिकल और 'मास्टर' कोहली को सराहा

पडिकल ने मैच के बाद कहा, हम पूरी पारी में एक-दूसरे के पूरक थे, स्ट्राइक को अच्छी तरह से रोटेट करते रहे. जैसे-जैसे हम आगे बढ़े, हम और बेहतर होते गए. यह केवल यह सुनिश्चित करने की कोशिश करने के बारे में था कि हमने यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी की. बेंगलोर के लिए पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंन आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया.

पडिकल ने कहा, मैं बस मैच को समाप्त करना चाह रहा था. हम जीत को जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करना चाहते थे और जब मैं बाहर था तो मैं वास्तव में सौ के बारे में नहीं सोच रहा था. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हम मैच जीते. उन्होंने आगे कहा, अगर सच कहूं तो मेरी ये पारी बहुत स्पेशल थी. मैं लगातार अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. हमें एक अच्छा स्टार्ट मिला, पिछले कुछ मैचों में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था. इस इनिंग में मैने कई बड़े शॉट्स लगाए लेकिन सिंगल रोटेट करना भी बहुत जरूरी है.