IPL 2021: Rajasthan Royals ने KKR को हरा बदल दी प्वाइंट टेबल भी

कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर बरकरार है. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्‍थान पर है. तीसरे नंबर पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स, चौथे पर मुंबई और पांचवें स्‍थान पर पंजाब है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
RR

आईपीएल के हर मैच के साथ हो रहा प्वाइंट टेबल में उलटफेर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL 2021) के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. राजस्‍थान रॉयल्स की जीत के बाद प्वाइंट टेबल के आखिरी के तीन स्‍थानों पर बदलाव हुए हैं. मैच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान ने इसी के साथ सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और टीम 4 अंकों के साथ अब तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, केकेआर को 5 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी और टीम 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

Advertisment

आरसीबी पहले तो केकेआर आठवें स्थान पर पहुंची
अंक तालिका में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर बरकरार है. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्‍थान पर है. तीसरे नंबर पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स, चौथे पर मुंबई और पांचवें स्‍थान पर पंजाब है. राजस्‍थान केकेआर पर जीत के साथ ही 8वें से छठे स्‍थान पर पहुंच गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद एक पायदान फिसल कर सातवें पर आ गई है. केकेआर की टीम भी एक पायदान के नुकसान के साथ सबसे आखिरी पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः IPL2021: RR ने KKR को 6 विकेट से दी शिकस्त, मॉरिस-सैमसन बने जीत के हीरो

ऑरेंज कैप के दावेदार
आईपीएल के 14वें सीजन में ऑरेंज कैप की दौड़ में 231 रनों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर 221 रन के साथ पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान केएल राहुल पहुंच गए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा 201 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं. चौथे स्‍थान पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के संजू सैमसन 187 रन के साथ है. वहीं 186 रन के साथ केकेआर के नीतिश राणा पांचवें स्‍थान पर है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021 : टेबल टॉपर विराट कोहली और एमएस धोनी में होगी बराबरी की टक्कर 

पर्पल कैप के उम्मीदवार
आईपीएल 2021 के सीजन में अब तक पर्पल कैप पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल कब्जा जमाए हुए हैं. उनके खाते में 12 विकेट हैं. दूसरे स्थान पर 9 विकेट के साथ मुंबई के राहुल चाहर हैं. तीसरे स्‍थान पर 9 विकेट के साथ राजस्‍थान के क्रिस मॉरिस पहुंच गए हैं. चेन्‍नई के दीपक चाहर 8 विकेट के साथ चौथे स्‍थान पर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के आवेश खान 8 विकेट के साथ पांचवें स्‍थान पर है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल में हर मैच के साथ बदल रही प्वाइंट टेबल
  • राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंची
  • केकेआर एक औऱ हार के साथ से निचले पायदान पर
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2021 कोलकाता नाइट राइडर्स sanju-samson kolkata-knight-riders kkr प्वाइंट टेबल संजू सैमसन point table rr ipl-2021 rajasthan-royals
      
Advertisment