PBKS vs RR Dream11 Prediction : आईपीएल 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. आज के मैच में एक तरफ होंगे कप्तान केएल राहुल तो दूसरी ओर होंगे संजू सैमसन. खास बात ये है कि आज दोनों कप्तान विकेट कीपर हैं, ये बात और है कि कप्तान को अभी फैसला है कि वे विकेट कीपिंग खुद करेंगे या किसी दूसरे खिलाड़ी से करवाएंगे. वहीं दोनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं. आज उन दो टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है जो प्वाइंट्स टेबल में अभी बराबरी पर खड़ी हैं. दोनों टीमों के पास अभी तक छह ही अंक हैं. हालांकि फर्क इतना ही है कि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक सात मैच खेले हैं, वहीं पंजाब किंग्स ने अपने आठ मैच खेल लिए हैं. इस लिहाज से राजस्थान कुछ आगे है. लेकिन अंक तो बराबरी पर ही हैं. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स 22 बार आमने सामने आ चुके हैं. आरआर की टीम 12 बार जीत चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने 10 बार मैच को अपने कब्जे में किया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से, जानिए किसका पलड़ा भारी
विकेटकीपर : संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान)
बल्लेबाज : क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान, रियान पराग
ऑलराउंडर: क्रिस मॉरिस (उपकप्तान), दीपक हुड्डा
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, चेतन सकारिया, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स के लिए ये है बड़ी मुसीबत, आज खेलेगी टीम मैच
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
Source : Sports Desk