/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/06/ben-stokes-ruled-out-of-ipl-due-to-broken-finger-19.jpg)
Ben Stokes ruled out of IPL due to broken finger ( Photo Credit : ians)
आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों की ओर रवाना हो गए हैं. ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ी भी अब अपने देश जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नहीं है. इस बीच खबर ये आ रही है कि इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी अपने देश पहुंच चुके हैं, वही तीन और खिलाड़ी जल्द पहुंच जाएंगे. इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जो निगेटिव आया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल की लगभग हर टीम के लिए खेलते हैं. इनकी संख्या भी खूब ज्यादा है. खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचकर क्वारंटीन में रहेंगे, उसके बादही वे अपने घर जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को मिलेगी कितनी सैलरी, जानिए यहां
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब तक इसमें खेल रहे जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम कर्रन सहित इंग्लैंड के आठ क्रिकेटर बुधवार सुबह सुबह हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतर गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के फैसले के बाद भारत से लौटे अन्य क्रिकेटरों में टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल में सट्टेबाजी के मकसद से दो बुकी घुसे भीतर, पुलिस ने धरदबोचा
स्काईस्पोट्र्स ने बताया कि शेष तीन क्रिकेटर डेविड मलान, क्रिस जॉर्डन और इयोन मोर्गन अगले कुछ दिनों में भारत छोड़ देंगे. सभी आने वाले खिलाड़ियों को 10 दिनों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित होटलों में क्वारंटीन करना होगा, क्योंकि भारत को कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटिश सरकार की ओर से भारत को लाल सूची में डाल दिया गया है. सभी अंग्रेज खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था और नेगेटिव आने के बाद ही फ्लाइट पकड़ सके थे. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल रद्द किए जाने के फैसले के बाद से वे सेल्फ आईसोलेट थे. इस दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में था. इयोन मॉर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स), जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय (सनराइजर्स हैदराबाद), मोइन अली और सैम कर्रन (चेन्नई सुपर किंग्स) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. इन टीमों में कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau