भारत-यूके एफटीए से नौकरियों और निवेश का खुलेगा द्वार : आशीष कुमार चौहान
बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन
वासुदेव शरण अग्रवाल : भारत के अनमोल रत्न, जिन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति को नया दृष्टिकोण दिया
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
एमएससीबी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दायर की पूरक अभियोजन शिकायत
भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता पूरी की
पीएम मोदी के मालदीव दौरे से प्रवासी भारतीय उत्साहित, साझा किए अनुभव
धनंजय मुंडे पर बोले अजित पवार, अगर जांच में निर्दोष पाए गए तो उनको दोबारा मिलेगा मौका
पंजाब बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों के साथ की अहम बैठक

IPL 2021: टॉप टू की नहीं, इस बात की चिंता होगी धोनी को

इस समय पॉइट टेबल में दिल्ली टॉप पोजीशन पर है. दूसरे नंबर पर चेन्नई है. तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है. ये तीनों ही टीम प्लेआफ में पहुंच चुकी हैं. प्लेआफ की चौथी टीम के लिए जोरदार कंपटीशन चल रहा है.

इस समय पॉइट टेबल में दिल्ली टॉप पोजीशन पर है. दूसरे नंबर पर चेन्नई है. तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है. ये तीनों ही टीम प्लेआफ में पहुंच चुकी हैं. प्लेआफ की चौथी टीम के लिए जोरदार कंपटीशन चल रहा है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
dhoni thumb 4565656

cricket( Photo Credit : News Nation)

आईपीएल (IPL 2021) में एक तरफ प्लेआफ के लिए जोरदार संघर्ष चल रहा है, वहीं प्लेआफ में बहुत पहले स्थान सुरक्षित कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मन में दूसरी टेंशन चल रही होगी. नहीं-नहीं, उनकी टेंशन टॉप टू पोजीशन को लेकर नहीं होगी बल्कि मामला दूसरा है. दरअसल, इस समय पॉइट टेबल में दिल्ली टॉप पोजीशन पर है. दूसरे नंबर पर चेन्नई है. तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है. ये तीनों ही टीम प्लेआफ में पहुंच चुकी हैं. प्लेआफ की चौथी टीम के लिए जोरदार कंपटीशन चल रहा है. वहीं, प्लेआफ के नियमों के अनुसार प्लेआफ की टॉप टू टीमों में पहला एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस समय के हालात कह रह हैं कि यह मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच होने की प्रबल संभावना है. यही बात धोनी को टेंशन दे रही होगी. 
दरअसल, इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का दो बार मुकाबला हुआ है.

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः RR vs MI: ऐसी हो सकती है IPL में आज की प्लेइंग इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस में है मुकाबला

पहली बार दोनों टीमें 10 अप्रैल को आमने-सामने हुई थीं, जिसमें दिल्ली ने चेन्नई को सात विकेट से मात दी थी. इसके बाद चार अक्टूबर यानी कल हुए मुकाबले में भी दिल्ली ने चेन्नई को तीन विकेट से पीट दिया. अब अगर एलिमिनेटर में भी इन्हीं दोनों टीमों का मुकाबला होता है तो दिल्ली को साइकोलॉजिकल बेनिफिट मिलेगा. पिछली जीत का कांफिडेंस दिल्ली के काम आएगा. 

इस सिचुएशन की तुलना पिछले साल के आईपीएल से कर सकते हैं. पिछले साल दिल्ली और मुंबई टॉप टू पोजिशन में थीं. लीग मैचों में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैचों में हराया था. इसका फायदा मुंबई को एलिमिनेटर में मिला और वहां भी मुंबई ने दिल्ली पर जीत दर्ज की और इसके बाद यहीं कॉफिंडेंस फाइनल में भी काम आया और दिल्ली को हराकर मुंबई चैपिंयन बना. धोनी के मन में डर होगा कहीं पिछले आईपीएल में जो स्थिति दिल्ली की थी, इस बार वह चेन्नई की न हो जाए. 

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl-2021 ipl2021 ipl-today-match csk आईपीएल-2021 delhi-capitals dc चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल न्यूज महेंद्र सिंह धोनी Mahendra Singh Dhoni News Chennai supar Kings IPL 2021 Match Live आईपीएल 2021 फेज 2 IPL2021 latest news
      
Advertisment