New Update
devdutt video ( Photo Credit : @RCBTweets Video Grab )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
devdutt video ( Photo Credit : @RCBTweets Video Grab )
आईपीएल 2021 से दो दिन पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर अपनी टीम से जुड़ गए हैं. उनका एक वीडियो संदेश सामने आया है, जिसमें वे पूरी तरह से ठीक और फिट नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा. इस दिन मुंबई इंडियंस और आरसीबी में मुकाबला होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब तक रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है, वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथ अभी तक खाली हैं. पहले ही मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने सामने होंगे. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : KKR नेट रन रेट के कारण नहीं कर पाई क्वालीफाई, इस बार देना होगा ध्यान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद आरसीबी के कैंप में डर का माहौल था. देवदत्त पडिक्कल को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था. अब पता चला है कि देवदत्त पडिक्कल की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है और इसमें देवदत्त पडिक्कल कोरोना निगेटिव हो गए हैं. हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है कि वे 9 अप्रैल को होने वाले पहले मैच में खेलने हुए नजर आएं, लेकिन इतना जरूर है कि इसके बाद जब दूसरे मैच में टीम मैदान में उतरेगी तो देवदत्त पडिक्कल खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : RCB को लगा करारा झटका, पहला विदेशी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
हालांकि इस बीच पहले मैच में जब विराट कोहली का सामना रोहित शर्मा से होगा तो टीम में कौन सा ओपनर खेलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा. कप्तान विराट कोहली पहले ही ये बात कह चुके हैं कि वे टीम के लिए आईपीएल 2021 के पूरे सीजन में ओपनिंग करेंगे, लेकिन उनके जोड़ीदार को लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच अब तक ओपनिंग के लिए तीन नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम सबसे आगे है. वहीं फिन ऐलन भी ओपनिंग कर सकते हैं. तीसरे नाम वॉशिंगटन सुंदर का भी आ रहा है, जो टीएनपीएल में ओपनिंग करते हैं. हाल ही में टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस सीरीज में निचले ही क्रम पर वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि माना ये जा रहा है कि मैच वाले दिन यानी 9 अप्रैल को ही विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट इस बात को तय करेगा कि कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा. लेकिन उसके बाद दूसरे या फिर तीसरे मैच में देवदत्त पडिक्कल की वापसी हो जाएगी. आईपीएल 2020 में ही देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में डेब्यू किया था और उनका वो सीजन भी अच्छा गया था. आईपीएल 2020 में टीम ने प्लेआफ तक का सफर तय किया था, हालांकि उसके बाद टीम को हार मिली और टीम का आईपीएल जीतने का सपना फिर से अधूरा गया.
Bold Diaries: Devdutt Padikkal joins the RCB camp after testing negative for COVID-19. He’s healthy, feeling better and raring to go. Here’s a message to all RCB fans from Devdutt.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/BtVszNABJW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
Source : Sports Desk