/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/06/csk-36.jpg)
आईपीएल( Photo Credit : https://www.iplt20.com)
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी और कुछ खिलाड़ी चेन्नई कैंप के लिए पहुंच गए हैं. इस बार सभी को सख्त बताया गया है कि खिलाड़ी अपने कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे और सभी को गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स किसी भी प्रकार का चांस नहीं लेने वाली है क्योंकि पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे कोरोना के केस निकले थे और दो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ का काशी विश्वनाथ ने साफ कर लिया है कि कोई भी जोखिम बायो सिक्योर बल्ले से नहीं लिया जाएगा. चेन्नई का कैंप 11 मार्च से शुरू होने वाला है तब तक खिलाड़ी कमरे में ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 50 साल पहले किया था सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, BCCI ने दिया खास सम्मान
सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप के लिए कप्तान एम एस धोनी पहुंचे उसके बाद रितुराज गायकवाड, साई किशोर, एन जगदीशन, हरी निशांथ चेन्नई पहुंच गए हैं. सुरेश रैना जो आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं थे वो अगले हफ्ते तक चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप से जुड़ जाएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स में सुरेश रैना एम एस धोनी के बाद सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. पिछली बार आईपीएल में सुरेश रैना की कमी काफी खली थी लेकिन इस बार रैना की वापसी को टीम को मजबूती मिलेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार 18 मार्च तक कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बाकी विदेशी सपोर्ट स्टाफ चेन्नई पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Road Safety World Series : वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंद पर ठोके 80 रन, इंडिया लेजेंड्स की तीसरी जीत
इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स मे मोइल अली जैसे ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग को अपने नाम किया है. पिछला सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी बेकार गया था और टीम पहली आईपीएल के प्लेऑप में जगह नहीं बना पाई थी, हालांकि इस बार भारत में आईपीएल होने वाला है और चेन्नई के फैंस को उम्मीद है कि ये सीजन माही एंड कंपनी के लिए शानदार साबित हो.
ये भी पढ़ें : VIDEO : बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को किया पांचवीं बार आउट, देखिए रिएक्शन
CSK की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, एन जगदीसन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर, आर साईं किशोर, रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली, चेतेश्वर पुजारा, के भगत वर्मा, हरी निशाद, हरिशंकर रेड्डी
Source : Sports Desk