logo-image

IPL 2021 से पहले MS Dhoni की चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका

एम एस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में हमेशा से सुर्खियों में रहती है.

Updated on: 01 Mar 2021, 01:00 PM

नई दिल्ली :

एम एस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में हमेशा से सुर्खियों में रही है. इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कम खिलाड़ियों को खरीदा लेकिन बढ़िए प्लेयर्स अपने खेमे में शामिल किए. अब एक बुरी खबर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सामने आ रही है. पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लंबे वक्त से चले आरे जर्सी स्पॉन्सर मुथूट ने डील को रिन्यू नहीं किया अब कार कंपनी स्कॉडा ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स से अपने हाथ खींच लिए हैं. इससे पहले बताया गया था कि स्कॉडा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए पहले 25 करोड़ की डील साइन की थी लेकिन बिना कोई कारण उन्होंने इस डील से पीछे हट गई है

ये भी पढ़ें : IPL 2021 से पहले CSK के लिए अच्‍छी खबर, रॉबिन उथप्‍पा ने एक ओवर में जड़े पांच छक्‍के 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट ने बताया है कि ऑनलाइन फैशन कंपनी मंतरा के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स की डील हुई है और वो उसका नया जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर होगा. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार मंतरा के साथ चेन्नई की डील हुई लेकिन जिस डीमांड की उम्मीद चेन्नई को थी वैसा कुछ नहीं हुआ है. मंतरा कंपनी 2007 में आई थी और उसके बाद साल 2014 में फ्लिपकार्ट से जुड़ी थी. जिसके बाद धीरे धीरे कंपनी देश की सबसे बड़ी फैशन कंपनी बनकर सामने आई. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी पर मंतरा का लोगो फैंस को दिखाई देगा, जो अब तक मुथुट का दिखाई देता था.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस पर लौटी टीम इंडिया, देखिए तस्वीरें

एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स हमेशा बड़े नामों के साथ स्पॉन्सरशिप में जुड़ी है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है और बड़े बड़े स्पॉन्सरशिप के साथ डील की है. हालांकि साल 2020 का आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा और पहली बार टीम प्ले ऑफ में नहीं पहुंची थी. ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले साल के गिरते परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा हुआ है. इस बार आईपीएल भारत में होने वाला है जिसके लिए प्लान तैयार हो रहे हैं. अब देखना होगा कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स नए जर्सी स्पॉन्सर के साथ कैसा प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल 14 के पहले मैच में ये हो सकती है दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन 

सीएसके की पूरी टीम : महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, एन जगदीसन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर, आर साईं किशोर, रॉबिन उथप्‍पा, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, कर्ण शर्मा, कृष्‍णप्‍पा गौतम, मोइन अली, चेतेश्‍वर पुजारा, के भगत वर्मा, हरी निशाद, हरिशंकर रेड्डी