logo-image

IPL 2021 से पहले CSK के लिए अच्‍छी खबर, रॉबिन उथप्‍पा ने एक ओवर में जड़े पांच छक्‍के 

आईपीएल की तैयारियां जारी हैं. जहां एक ओर आईपीएल 2021 ऑक्‍शन के बाद बीसीसीआई आईपीएल वेन्‍यू और शेड्यूल तैयार करने में व्‍यस्‍त है, वहीं आईपीएल 2021 में खेलने वाले खिलाड़ी अभी से तहलका मचा रहे हैं.

Updated on: 28 Feb 2021, 02:45 PM

नई दिल्‍ली :

Vijay Hazare Trophy 2021 : आईपीएल की तैयारियां जारी हैं. जहां एक ओर आईपीएल 2021 ऑक्‍शन के बाद बीसीसीआई आईपीएल वेन्‍यू और शेड्यूल तैयार करने में व्‍यस्‍त है, वहीं आईपीएल 2021 में खेलने वाले खिलाड़ी अभी से तहलका मचा रहे हैं. इस बीच विजय हजारे ट्रॉफी से एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके लिए अच्‍छी खबर सामने आ रही है. राजस्‍थान रॉयल्‍स से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में आने वाले रॉबिन उथप्‍पा ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में एक ही ओवर में पांच छक्‍के जड़ दिए. उन्‍होंने अपनी पारी में दस छक्‍के लगाए हैं और चार चौके भी उन्‍होंने जड़े. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : PBKS, RR और SRH को हो सकता है नुकसान, जानिए कैसे 

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के एलीट ग्रुप सी में बिहार और केरल के बीच मैच हुआ. इस मैच में बिहार ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. मैच में केरल की ओर से खेलते हुए श्रीसंत ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए. हालांकि श्रीसंत आईपीएल 2021 खेलना चाहते थे, लेकिन उन्‍हें शार्टलिस्‍ट नहीं किया गया था. इसके बाद जब केरल की टीम रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो टीम के सलामी बल्‍लेबाज रॉबिन उथप्‍पा और विष्‍णु विनोद ने आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. विष्‍णु विनोद ने 12 गेंद में 37 रन की पारी खेली, वहीं रॉबिन उथप्‍पा ने 32 गेंद में धमाकेदार 87 रन जोड़ दिए. विष्‍णु विनोद के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्‍लेबाजी के लिए आए तो उन्‍होंने भी नौ गेंद पर 24 रन जड़ दिए. इससे टीम ने आठ ही ओवर में 149 रन बनाकर मैच नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल 14 के पहले मैच में ये हो सकती है दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन

खास बात ये है कि पिछले कुछ समय से रॉबिन उथप्‍पा शानदार फार्म में हैं. इससे पहले उन्‍होंने 85 गेंद में 107 रन की शतकीय पारी, 55 गेंद पर 81 रन, 104 गेंद पर 100 रन की पारी खेली है. वहीं आज 32 गेंद में 87 रन बनाकर दिखा दिया है कि वे आईपीएल 2021 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल 2020 में रॉबिन उथप्‍पा राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेले थे, लेकिन उनका वो सीजन कुछ खास नहीं गया था. इस बार रॉबिन उथप्‍पा पहली बार एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलेंगे, ऐसे में पूरी संभावना है कि रॉबिन उथप्‍पा सीएसके लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएं. अभी आईपीएल 2021 में करीब एक महीने का वक्‍त है, लेकिन इससे पहले सीएसके कैंप के लिए अच्‍छी खबर जरूर आ रही है.