logo-image

IPL 2021 Auction: कौन है सबसे उम्रदराज और कौन है सबसे युवा खिलाड़ी, जानिए यहां

आईपीएल 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है और इसमें 292 खिलाड़ियों से सिर्फ 61 प्लेयर्स खरीदे जाएंगे.

Updated on: 14 Feb 2021, 06:24 AM

highlights

  1. 18 फरवरी को आईपीएल 2021 का ऑक्शन होने वाला है
  2. आईपीएल ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है
  3. इस साल आईपीएल में 8 टीमों ही होने वाली है

 

 

 

 

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है और इसमें 292 खिलाड़ियों से सिर्फ 61 प्लेयर्स खरीदे जाएंगे. आईपीएल 2021 के सत्र के लिए इस महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में बाएं हाथ के भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के पुत्र नयन दोशी सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं. आईपीएल की नीलामी में 292 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिसमें 42 वर्षीय नयन सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं. नयन और नूर अहमद की रिजर्व प्राइस 20-20 लाख रुपये तय की गई है. नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान रॉयल्स और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2021 : दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल 2021 के शुरुआती मैचों से बाहर! पाक का पंगा 

16 वर्ष के ही नागालैंड के खिरिएवित्सो केन्से भी नीलामी में शामिल किए गए सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले महीने हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात विकेट लिए थे. खिरिएवित्सो की रिजर्व प्राइस 20 लाख रुपये तय की गयी है. नीलामी में 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी के मुरीद हुए केविन पीटरसन, लिखा कुछ ऐसा संदेश

बता दें कि आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. बीसीसीआई की ओर से उन सभी खिलाड़ियों की लिस्‍ट जारी कर दी गई है, जो इस बार के ऑक्‍शन में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि पहले एक हजार से भी ज्‍यादा खिलाड़ियों ने अपने आपको रजिस्‍टर कराया था, लेकिन अब शॉर्टलिस्‍ट भी सामने आ गई है.  इस बीच बड़ी खबर ये है कि आईपीएल 2020 के बाद एक बार फिर वीवो VIVO आईपीएल से साथ जुड़ने जा रहा है. इस बार भी वीवो इस बार टाइटल स्‍पॉन्‍सर के तौर पर जुड़ने की तैयारी में है. बता दें कि इस साल आईपीएल में 8 टीमें है जबकि अगले साल 10 टीमें होंगे.