/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/06/ipl-auction-19.jpg)
आईपीएल( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल 2021 ऑक्शन का काउंटडाउन शुरु हो गया है और 18 फरवरी को चेन्नई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. अब ये बताया जा रहा है कि सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इससे पहले 1114 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था लेकिन अब सिर्फ 292 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हो पाए हैं. अब इन्हीं खिलाड़ियों पर ही मिनी ऑक्शन में बोली लगने वाली है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेस प्राइज को दो करोड़ रखा गया है बल्कि 12 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1.5 करोड़ भी है.
ALERT🚨: VIVO IPL 2021 Player Auction list announced
2⃣9⃣2⃣ players set to go under the hammer in Chennai on February 18, 2021 😎
More details 👉 https://t.co/m8oEWWw4tgpic.twitter.com/881TWQifah
— IndianPremierLeague (@IPL) February 11, 2021
बताया जा रहा है कि एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में 11 प्लेयर्स शामिल है जिसमें से दो टीम इंडिया के खिलाड़ी है एक हनुमा विहारी और दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव. इसी के साथ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. दूसरी ओर 50 लाख के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी को जगह दी गई है, जिनमें 13 भारतीय, 52 विदेशी खिलाड़ी है. खास बात ये है कि आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में 164 भारत के खिलाड़ी है 125 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के प्लेयर्स को जगह मिली है. 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे आईपीएल की सभी 8 टीमों में 61 स्लॉट भरने के लिए दोपहर तीन बजे नीलामी शुरू होगी.
ये भी पढ़ें : Ind Vs Eng: चेन्नई टेस्ट से पहले कैसे किया टीम इंडिया ने अभ्यास, देखें वीडियो
अब बात करते हैं कि किसके पास कितने पैसे हैं तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास 53.20 लाख रुपये हैं और पांच विदेशी खिलाड़ी वो खरीद सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10.75 करोड़ रुपये है और वो एक विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. आरसीबी के पास 35.70 करोड़ रुपये और चार विदेशी खिलाड़ी जबकि 14 स्थान उनके पास खाली है. दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 10.85 करोड़ रुपये है और वो 8 खिलाड़ी खरीद सकती है जबकि दो विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है. चेन्नई सुपरकिंग्स के पास लगभग 19 करोड़ रुपये है और वो एक विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.9 करोड़ है और उनके पास जगह छह खिलाड़ियों की है जिसमें 2 विदेशी को वो खरीद सकते हैं. मुंबई के पास 15.5 करोड़ है और वो 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपये है और 3 विदेशी और कुल 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.
Source : Sports Desk