logo-image

IPL 2021 Auction : 1097 में से चुने जाएंगे 61 खिलाड़ी, जानिए डिटेल 

आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन के लिए मंच सज गया है. इस बार के ऑक्‍शन में नाम देने के लिए आखिरी तारीख खत्‍म हो गई है. अब 18 फरवरी को चेन्‍नई में दोपहर तीन बजे से ऑक्‍शन शुरू हो जाएगा.

Updated on: 06 Feb 2021, 07:12 AM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन के लिए मंच सज गया है. इस बार के ऑक्‍शन में नाम देने के लिए आखिरी तारीख खत्‍म हो गई है. अब 18 फरवरी को चेन्‍नई में दोपहर तीन बजे से ऑक्‍शन शुरू हो जाएगा. इस बार देश और विदेश के कुल मिलाकर 1097 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं, लेकिन टीमें अगर अपनी टीम में सभी स्‍थानों को भरती हैं तो कुल 61 खिलाड़ी ही इसमें चुने जाएंगे, यानी बाकी खिलाड़ी अनसोल्‍ड ही रह जाएंगे. आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए कुल 814 भारतीय खिलाड़ियों और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. 283 विदेशी खिलाड़ियों में से अधिकतम पंजीकृत 56 वेस्टइंडीज के हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 42 हैं, दक्षिण अफ्रीका के 38, श्रीलंका के 31, न्यूजीलैंड के 29 और इंग्लैंड के 21 खिलाड़ी हैं. इसी तरह यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, अमेरिका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के एक-एक खिलाड़ी को सूची से शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर कुछ नहीं बोले एमएस धोनी, टि्वटर पर इसलिए कर रहे हैं ट्रेंड 

सभी फ्रैंचाइजी को अपना अधिकतम कोटा चुनना है और इसके लिए कुल 61 खिलाड़ियों की जरूरत होगी. बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि अगर हर फ्रेंचाइजी में उनके दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी होते हैं, तो 61 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा. जिनमें से 22 तक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने मुक्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें : कौन हैं रिहाना और क्‍या है उनका क्रिकेट कनेक्‍शन, जानिए यहां 

सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. इनकी संख्या 22 है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी. उसके बाद आरसीबी के पास 35.90 करोड़ रुपये बाकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं. राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद कप्तान बनाया है, वे अपने तीन विदेशी स्लॉट को भरने का प्रयास करेंगे. इस टीम के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं. नीलामी चेन्नई में दोपहर तीन बजे से शुरू होनी है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : रिहाना और क्रिस गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखिए 

पंजीकृत खिलाड़ियों की श्रेणियां इस प्रकार हैं:
कैप्ड भारतीय (21 खिलाड़ी)
कैप्ड इंटरनेशनल (186 खिलाड़ी)
असोसिएट (27 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेले हैं- (50 खिलाड़ी)
विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेले हैं-(2 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (743 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (68 खिलाड़ी)