IPL खिलाड़ी से सट्टेबाज ने किया सम्‍पर्क, जानिए फिर क्‍या हुआ

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में एक खिलाड़ी से सट्टेबाज ने संपर्क किया है. इसके तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) हरकत में आ गई है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipljpeg

ipl 2020 Update( Photo Credit : File)

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में एक खिलाड़ी से सट्टेबाज ने संपर्क किया है. इसके तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) हरकत में आ गई है. कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में बायो-बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में हो रहा है, ऐसे में बाहर के किसी संदिग्ध के खिलाड़ी से सीधे मिलने के मौके को कम कर दिया है. ऑनलाइन संपर्क के कारण हालांकि इसका खतरा बना हुआ है. बीसीसीआई एसीयू के प्रमुख अजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा से इसकी पुष्टि की. राजस्थान पुलिस के इस पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि एक खिलाड़ी ने संपर्क करने की सूचना दी है. उनसे जब कथित सटोरिये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उस पर नजर रखे हुए हैं. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः DCvsKKR : DC ने बनाया IPL 2020 का सबसे बड़ा स्‍कोर, पहली पारी का हाल

भ्रष्टाचार रोधी प्रोटोकॉल के मुताबिक गोपनीयता के लिए खिलाड़ी भारतीय है या विदेशी या फ्रेंचाइजी के नाम का उजागर नहीं किया गया है. पिछले साल के उलट इस साल खिलाड़ी और टीम के सहयोगी सदस्य बायो-बबल में रह रहे है ऐसे में एसीयू संभावित ऑनलाइन भ्रष्टाचार माध्यम पर ध्यान दे रहा है. ज्यादातर खिलाड़ी खासकर युवा इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर मौजूद हैं, जहां अनजान लोग प्रशंसक के रूप में उनसे दोस्ती करने की कोशिश करते हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ी जो आईपीएल में भाग ले रहे हैं, चाहे विदेशी हों या भारत का अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी, सभी कई भ्रष्टाचार रोधी सत्रों में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Points Table : RCB ने किया टॉप, जानिए बाकी टीमों का हाल

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया, उसे तुरंत एहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है. उसे संदेह था और उसने तुरंत एसीयू के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया. हर खिलाड़ी, यहां तक ​​कि अंडर-19 के खिलाड़ियों को भी भ्रष्टाचार-रोधी प्रोटोकॉल के बारे में अच्छी तरह से पता है. बीसीसीआई ने ब्रिटेन की कंपनी स्पोर्टरडार के साथ करार किया है, जो आईपीएल के दौरान धोखाधड़ी जांच सेवाओं (एफडीएस) के माध्यम से सट्टेबाजी और अन्य भ्रष्ट कार्यों को रोकने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेगी.

Source : Bhasha

ipl-2020 IPL Betting bcci ACU
      
Advertisment