/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/08/delhi-capitlas-10.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल (IPL) में अब सिर्फ 10 दिनों का वक्त बचा हैं और सभी टीम्स अपनी अपनी रणनीतियां बना रही हैं. सभी आठ फ्रेंजाइजियां अपनी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 19 सितंबर को होगा और इसकी खिताबी जंग 10 नवंबर को होनी है. 53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हाई वोल्टजेट मुकाबले देखने को मिलेंगे. हर टीम अपने पास एक छुपा रुस्तम रखती है जो किसी भी पल मैच के दौरान काम आ जाए और टीम की नैया को पार लगाए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी एक 5 फुट 4 इंच का हथियार तैयार कर लिया है जो आईपीएल में सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Capitals Fixtures: यहां देखें दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल, तारीख, समय और जगह
दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही आखिरी में यूएई पहुंची हो लेकिन सबसे ज्यादा प्रैक्टिस करते हुए उन्हें देखा गया है. दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग की निगरानी में खिलाड़ियों मे पिछले कुछ दिनों में कड़ी ट्रेनिंग की है. पॉन्टिंग की रेख देख में बल्लेबाज खुद की स्किल्स को मजूबत कर रहे हैं जबकि कुछ मास्टर प्लान भी तैयार हो रहे हैं जिससे मुकाबले के दौरान विरोधी टीम को ढेर किया जा सके. अब दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को नेट्स पर उतारा लेकिन इस बार एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि बतौर गेंदबाज. पृथ्वी ने गेंदबाजी करते हुए लेग स्पिन गेंद फेंकी इस दौरान उन्होंने विकेट भी लिया. इसी के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि शॉ को आईपीएल के मैच में बल्ले के साथ गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है.
View this post on Instagram⚠️ Leaked footage discovered from an alternate universe ⚠️ #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals) on
आईपीएल में हर सीजन देखा गया है कि मैच को पलटने के लिए कप्तान बल्लेबाजी में या फिर गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट करता है. अधिकतर मुकाबलों में ये एक्सपेरिमेंट सफल भी होते है. बता दें कि पृथ्वी शॉ की तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की जाती है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं. सचिन भी पार्ट टाइम गेंदबाजी किया करते थे ऐसे में अब शॉ को भी गेंद से कमाल करते हुए देखा जा सकता है. आईपीएल 2019 में यंग पृथ्वी शॉ ने 16 मुकाबलों में 2 अर्धशतक के साथ 353 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: स्टेडियम में फैंस को बुलाने का निकाला तोड़...ऐसे मचेगा शोर !
दिल्ली कैपिटल्स के पास एक बढ़कर खिलाड़ी टीम में मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी है जो किसी भी हालात में रन बना सकते हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरीक नोर्टजे आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार हैं. इसके अलाना आईपीएल के स्पीड किंग कगिसो रबाडा ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2020 की टीमों के कोचों पर अनिल कुंबले ने कह दी ये बड़ी बात
दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई पहुंच चुकी हैं और अब प्रैक्टिस सेशन के जरिए टूर्नामेंट के लिए रणनीति तैयार कर रही है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से आज तक खिताब नहीं जीता है. इस बार स्टार खिलाड़ियों से लैस दिल्ली कैपिटल्स अपनी हार के सूखे को खत्म करने के इरादें से मैदान पर उतरेगी. देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स ने जो 5 फुट 4 इंच का हथियार तैयार किया है वो कितना सफल होता है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us