logo-image

IPL में ऋषभ पंत का प्रदर्शन कैसा है?

आईपीएल में इस बार किसका बोल बाला रहगा इसका कयास अभी से शुरु हो गया है. हर साल कोई ना कोई यंग खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ता है. साल 2018 टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋणभ पंत ने ऐसा ही कुछ कारनामा किया था.

Updated on: 09 Sep 2020, 12:25 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) में इस बार किसका बोल बाला रहगा इसका कयास अभी से शुरु हो गया है. हर साल कोई ना कोई यंग खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ता है. साल 2018 टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋणभ पंत ने ऐसा ही कुछ कारनामा किया था. पंत ने आईपीएल का आगाज साल 2016 से किया लेकिन पहले साल के बाद हर बार पंत ने अपने बल्ले से खुद को साबित किया. आईपीएल में इस बार भी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं और उनके कंधों पर होगी. आईपीएल में पंत के प्रदर्शन को देखे तो बल्ले से उन्होंने हर सीजन अच्छा काम किया है.

मैच 54
रन 1736
100/50 01/11
औसत 36.16
सर्वाधिक 128

इस बार पंत के ऊपर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी क्योंकि पंत के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. पंत के लिए कई दिग्गज बोल चुके हैं कि उनके अंदर टैलेंट काफी है लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल सीजन 13 पंत के लिए कैसे जाता है.