logo-image

केन विलियमसन का कैसा है IPL में रिकॉर्ड?

क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त चार बल्लेबाजों की बात की जाती है. एक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टिव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रुट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन

Updated on: 31 Aug 2020, 02:37 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त चार बल्लेबाजों की बात की जाती है. एक टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टिव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रुट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन(Kane Williamson). आईपीएल में केन विलियमसन को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने खेल के इस फॉर्मेट में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए कप्तानी भी की है साथ ही कई अहम रोल अदा किए हैं. जब डेविड वॉर्नर टीम के साथ नहीं थे तब फ्रेंचाइजी ने केन पर भरोसा कर उन्हें कप्तान बनाया था

ये भी पढ़ें: IPL 2020 : कौन लेगा सुरेश रैना की जगह, ये हैं तीन सबसे बड़े दावेदार

केव विलियमसन को साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि विदेशी खिलाड़ी होने के नाते उन्हें शुरुआती सीजन में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. जब साल 2018 में केन को कप्तानी सौंपी गई तब केन ने अपने बल्ले से पूरी जोर दिखाया और रनों की बौछार की. केन ने अपने प्रदर्शन से साफ किया कि वो टी-20 क्रिकेट में भी रन बनाने की कुवत रखते हैं.

मैच 41
रन 1302
औसत 38.29
100/50 00/12
सर्वाधिक 89

इस साल केन विलियमसन पर काफी निगाहें होंगी सनराइजर्स हैदराबाद में 8 विदेशी खिलाड़ी है लेकिन कुछ गेंदबाज और कुछ ऑलराउंडर्स हैं. ऐसे में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के कैप्टन पर भरोसा कर सकते हैं. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी ऑरेंज आर्मी की कोशिश होगी कि वो एक बार फिर मजबूत बैटिंग लाइन अप के साथ खिताब जीते. देखना होगा कि क्या केन विलियमसन का बल्ला साल 2018 की की तरह गूजेंगा या नहीं.