जैसे ही आज घड़ी 7:30 बजेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की वापसी मैदान पर होने वाली है. माही करीब 437 दिनों बाद माही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इससे पहले माही को टीम इंडिया के लिए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच मे खेले हुए देखा था लेकिन उसके माही ने ब्रेक लिया था. उम्मीद थी की 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल में माही की वापसी होगी लेकिन कोविड 19 के कारण टूर्नामेंट को रोक दिया गया था जिसके बाद माही ने 15 अगस्त की शाम 7 बजकर 29 मिनट पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था.
ये भी पढ़ें- पहले मैच में आज मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई, जानें किसमें कितना है दम
19 सितंबर यानी आज 7 बजे आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होगा और मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होगी. हालांकि टॉस का नतीजा क्या रहता है ये कहना मुश्किल हैं लेकिन जैसे घड़ी में 7.30 बजेंगे धोनी के फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करेंगे. पिछले साल यानी 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुबंई इंडियंस का फाइनल मैच हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक रन से हराकर चौखी बार खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब तीन बार जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का जाएजा लेने पहुंचे BCCI सचिव जय शाह, 22 सितंबर को होना है पहला मैच
माही के लिए 7.30 बजे का वक्त काफी खास होगा क्योंकि उनका संन्यास का वक्त एक मिनट पहले यानी 7 बजकर 29 मिनट पर था. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए तक अभी तक के सभी मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल में अभी तक कुल 28 मैच खेल चुकी हैं. इन 28 मुकाबलों को देखा जाए तो रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर काफी भारी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने जहां 17 मैच जीते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स केवल 11 मैच ही जीत पाई है. खास बात ये भी है कि अभी तक दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है. खैर, अब देखना होगा कि माही किस तरह मैदान पर अपनी वापसी करते हैं.
Source : Sports Desk