KXIP vs RR, Head to Head: राजस्थान से पुराना हिसाब चुकता करने को बेताब है पंजाब, देखें आंकड़े

आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक के सफर में पंजाब के पास 12 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान के पास 10 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kxip rr social

KXIP vs RR( Photo Credit : सोशल मीडिया)

IPL 2020, KXIP vs RR, Head to Head Records : IPL 2020 का 50वां मैच शुक्रवार को किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों का ये 13वां मैच होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- KXIP vs RR: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KXIP को किसी भी कीमत पर जीतना होगा मैच

इससे पहले पंजाब और राजस्थान दोनों 12-12 मैच खेल चुकी हैं. पंजाब ने जहां 12 में से 6 मैच जीते हैं तो राजस्थान को 12 में से 5 मैचों में ही जीत मिली है. आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक के सफर में पंजाब के पास 12 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान के पास 10 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: धोनी की 'गुड बुक्स' में शामिल हुए रुतुराज गायकवाड़, कप्तान ने तारीफ में पढ़े कसीदे

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स कुल 20 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए कुल 20 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को 11 मैचों में जीत मिली तो किंग्स 11 पंजाब ने भी 9 मैचों में जीत हासिल की. आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जहां राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था.

Source : News Nation Bureau

steve-smith kxip kings-xi-punjab Sheikh Zayed Stadium KXIP vs RR Head to Head kings-11-punjab Head to Head head to head stats kl-rahul Head to Head Records rr Abu Dhabi KXIP vs RR
      
Advertisment