logo-image

RCB vs MI Head to Head: इस टीम का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी, देखें आकंड़े

RCB vs MI Head to Head: आईपीएल सीजन 13 (IPL) में आज एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली है क्योंकि अब मुकाबला चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ होने वाला है.

Updated on: 28 Oct 2020, 03:08 PM

नई दिल्ली:

RCB vs MI Head to Head: आईपीएल सीजन 13 (IPL) में आज एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली है क्योंकि अब मुकाबला चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ होने वाला है. दोनों टीमों का पहले भी सामना हो चुकी है और आरसीबी ने बाजी अपने नाम की थी. रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल दिख रहा है लेकिन उनकी टीम काफी अच्छी फॉर्म में है. दोनों टीमों के 14 अंक है और एक जीत के साथ उनके 16 अंक हो जाएंगे और वो प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी. एक बार नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर

ये भी पढ़ें: IPL Points Table: कौन है टॉप पर...कौन है सबसे नीचे


चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल में अब तक 26 बार आमना सामना किया है. जिसमें 16 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी अपने नाम की है और सिर्फ 10 बार आरसीबी जीत का स्वाद चख पाई है. इस दौरान मुंबई का सर्वाधिक स्कोर 213 का रहा है उनका सबसे कम स्कोर 115 का है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 235 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया है और 122 पर आउट भी हो चुकी है. इस सीजन का पिछला मैच आरसीबी ने सुपर ओवर में जीता था. 

ये भी पढ़ें: MI vs RCB Live Streaming: आज प्ले ऑफ में एक टीम पक्की हो जाएगी

साल 2019 में मुंबई ने आरसीबी को दोनों मुकाबलों में हराया था. साल 2018 में मुंबई ने एक मैच जीता जबकि आरसीबी ने भी एक जीत में दर्ज की 2017 और 2016 में मुंबई ने एक बार भी रॉयल चैलेंजर्स को जीतने नहीं दिया. इसी के साथ 2011 से लेकर 2015 तक दोनों टीम एक एक मैच जीतती रही. साल 2010 में दोनों टीम तीन बार आमने सामने हुई जिसमें दो मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते जबकि एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम मुकाबला रहा. 2008 और 2009 में भी दोनों टीमों ने एक एक बार जीत का स्वाद चखा.