logo-image

CSK vs KXIP, Head to Head: किंग्स 11 पंजाब के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी, देखें आंकड़े

साल 2009 में खेले गए आईपीएल के दूसरे सीजन में चेन्नई ने पंजाब को दो बार हराया था. तीसरे सीजन में एक मैच चेन्नई ने जीता जबकि एक मैच सुपर ओवर में पंजाब जीत गया था.

Updated on: 04 Oct 2020, 05:13 PM

नई दिल्ली:

IPL 2020 , CSK vs KXIP , Head to Head : IPL 2020 का 18वां मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और केएल राहुल (KL Rahul) की किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें केवल 1 जीत मिली है और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं किंग्स 11 पंजाब का भी ठीक यही हाल है. केएल राहुल की टीम भी 4 में से 3 मैच हार चुकी है.

ये भी पढ़ें- MI vs SRH, LIVE: मुंबई के चार विकेट गिरे, स्कोर 150 के करीब

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अभी तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं. इन 21 मुकाबलों में किंग्स 11 पंजाब के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 में से 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ 9 मैच जीती है. साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई ने पंजाब को तीन बार हराया था.

ये भी पढ़ें- CSK Vs KXIP: क्या होगी माही और राहुल की Playing XI

साल 2009 में खेले गए आईपीएल के दूसरे सीजन में चेन्नई ने पंजाब को दो बार हराया था. तीसरे सीजन में एक मैच चेन्नई ने जीता जबकि एक मैच सुपर ओवर में पंजाब जीत गया था. 2011 में पंजाब ने एक मैच खेला और उसमें जीत दर्ज की. साल 2012 पंजाब के नाम रहा तो 2013 में चेन्नई ने बाजी अपने नाम की. साल 2014 किंग्स इलेवन पंजाब तीन मैच जीते. इसके अगले साल यानी 2015 में चेन्नई ने पंजाब को दो मुकाबलों में पस्त किया. वहीं 2018 में एक एक मैच दोनों ने जीत हासिल की और पिछले साल भी दोनों के खाते में एक एक जीत आई.