logo-image

CSK vs KXIP, Dream 11: केएल राहुल को टीम में शामिल कर जीत सकते हैं बड़ी राशि

चेन्नई और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच के लिए Dream 11 ने केएल राहुल को सबसे बड़ा खिलाड़ी चुना है. केएल राहुल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मयंक अग्रवाल, फाफ डु प्लेसिस को भी खास जगह दी गई है.

Updated on: 04 Oct 2020, 06:21 PM

नई दिल्ली:

CSK vs KXIP, Dream 11: IPL 2020 का 18वां मैच महेंद्र सिंह धोनी की 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की किंग्स 11 पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें केवल 1 जीत मिली है और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं किंग्स 11 पंजाब का भी ठीक यही हाल है. केएल राहुल की टीम भी 4 में से 3 मैच हार चुकी है.

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अभी तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं. इन 21 मुकाबलों में किंग्स 11 पंजाब के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 में से 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ 9 मैच जीती है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई ने 3 और पंजाब ने 2 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- RCB vs DC : मैच से पहले RCB और कप्‍तान विराट कोहली को मिली चुनौती

साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स 11 पंजाब को 2 बार भिड़े थे, जिनमें एक बार चेन्नई और एक बार पंजाब ने बाजी मारी थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले IPL 2020 के 18वें मैच के लिए Dream 11 ने भी टीमें तैयार कर दी हैं. चेन्नई और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच के लिए Dream 11 ने केएल राहुल को सबसे बड़ा खिलाड़ी चुना है.

केएल राहुल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मयंक अग्रवाल, फाफ डु प्लेसिस को भी खास जगह दी गई है. आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच होने वाले मैच के लिए यदि आप भी टीम बनाने चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं. बता दें कि आप निर्धारित 100 अंकों में अपने फेवरिट खिलाड़ी चुन सकते हैं. आज के मैच में अपनी टीम बनाने के लिए आपके पास शाम 7.30 बजे तक का समय है.

Dream 11

विकेटकीपर
केएल राहुल - 10.5 (कप्तान)
महेंद्र सिंह धोनी - 9.5 (उप-कप्तान)

बल्लेबाज
मयंक अग्रवाल - 9.5
फाफ डु प्लेसिस - 9.5
करुण नायर - 8.5

ऑल राउंडर
ग्लेन मैक्सवेल - 9.0
ड्वेन ब्रावो - 9.0

गेंदबाज
मोहम्मद शमी - 9.0
शेल्डन कॉटरेल - 8.5
दीपक चाहर - 8.5
शार्दुल ठाकुर - 8.5