IPL 2020 : इस आईपीएल में टॉस जीतना अशुभ है, जानिए क्‍यों

आईपीएल शुरू हो चुका है और लगातार मैच भी हो रहे हैं. अभी तक एक हफ्ते का आईपीएल हो चुका है और इसमें बहुत कुछ देखने के लिए मिला. लेकिन इस बार कुछ ऐसा देखने के लिए मिल रहा है, जो अभी तक शायद कभी नहीं हुआ.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
dream11ipl2020

dream11ipl2020 ( Photo Credit : File)

आईपीएल शुरू हो चुका है और लगातार मैच भी हो रहे हैं. अभी तक एक हफ्ते का आईपीएल हो चुका है और इसमें बहुत कुछ देखने के लिए मिला. लेकिन इस बार कुछ ऐसा देखने के लिए मिल रहा है, जो अभी तक शायद कभी नहीं हुआ. इस बार टॉस जीतो और मैच जीतो का फार्मूला काम नहीं कर रहा है. आईपीएल के पहले मैच को छोड़ दें तो अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, उसमें उसी टीम ने मैच जीता है, जो टॉस हार गई थी. पहले मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, इसके बाद जो भी टीम जीती, वह टॉस हार गई थी. इस तरह से देखें तो पता चलेगा कि जो कप्‍तान टॉस हार जाता है, उसके जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः RCBvsMI : विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे आमने सामने, होगी जोरदार टक्‍कर

पहले मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, उसके बाद से जो भी कप्‍तान टॉस जीता, उसने पहले बल्‍लेबाजी का ही फैसला किया. केवल शनिवार का मैच छोड़ दें, जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता तो पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन वे भी मैच हार गए. केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स ने सात विकेट से ये मैच जीत लिया. तो पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला भी यहां काम नहीं आया.

यह भी पढ़ें ः KXIPvsRR : आज के मैच में कौन किस पर कितना भारी, जानिए यहां

अभी तक आठ मैच हो चुके हैं, इसमें वे वही कप्‍तान मैच जीता है, जो टॉस हारा है. आठ में से छह बार वह टीम मैच जीती है, जो पहले बल्‍लेबाजी कर रही थी. दो मैचों की बात करें तो इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को हराया था, जो मैच सुपरओवर में गया था. यानी कप्‍तान अब यही सोच रहे होंगे कि वे वे टॉस हार जाएं तो ही बेहतर. टॉस हारने से तो कोई फर्क नहीं पड़ता, कम से कम पहले बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी का फैसला उन्‍हें नहीं करना पड़ रहा है और मैच भी वही टीम जीत रही है, जो टॉस हार जा रही है. अब आज किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल और राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ के बीच मुकाबला होना है. आज जो भी कप्‍तान टॉस जीतेगा, वह पहले क्‍या करने का फैसला करता है, यह देखना दिलचस्‍प होगा.

Source : Sports Desk

ipl-ipl-2020 IPL toss IPL 2020 Record ipl-team
      
Advertisment