आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अच्छा मौका है कि वो जीत का स्वाद चख कर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आए जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश होगी कि जीत की लय को बरकरार रख लीग में चेन्नई को मात देकर शानदार खेल दिखाए. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल में होने वाला है और यहां का रिकॉर्ड ये कहता है कि जिसने पहले बल्लेबाजी की है उसी ने मुकाबले को जीता है.
ये भी पढ़ें- ओस और उमस बड़ी मुसीबत, IPL में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का कुल 12 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों टीमों के बीच हुए इन 12 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 3 मैचों में ही जीत मिल पाई है. चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए बीते 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई यहां भी काफी आगे है. पिछले 5 मैचों में चेन्नई को 4 और हैदराबाद को 1 मैच में ही जीत मिली है. चेन्नई और हैदराबाद इससे पहले आखिरी बार आईपीएल के 12वें सीजन में भिड़े थे, जिसमें CSK ने SRH को हरा दिया था.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन:
शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी. नटराजन.
Source : Sports Desk