logo-image

IPL 2020: तीन टीमों को कम करने होंगे अपने खिलाड़ी, जानिए कौन सी टीमों पर संकट

इस बार का आईपीएल यूएई में होगा और इसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. आईपीएल 2020 का उद्घाटन मैच दो चैंपियन टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा.

Updated on: 09 Aug 2020, 12:08 PM

New Delhi:

IPL 2020 Update : इस बार का आईपीएल यूएई (IPL in UAE) में होगा और इसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का उद्घाटन मैच दो चैंपियन टीमों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai superkings) के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) से लेकर आईपीएल फ्रेंचाजियां (Ipl franchises) और आईपीएल में खेलने वाले देसी और विदेशी खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि इस बीच आईपीएल की आठ में से तीन टीमों पर बड़ी मुसीबत आन पड़ी है. ऐसा बीसीसीआई के इस साल के आईपीएल के लिए बनाए गए नए नियम के कारण हो रहा है. अभी तक जानकारी के अनुसार आईपीएल की तीन टीमों को अपने खिलाड़ियों की संख्‍या कम करनी पड़ सकती है. हालांकि राहत की बात इतनी सी है कि टीमों को ज्‍यादा नहीं बल्‍कि एक एक खिलाड़ी ही कम करना होगा. लेकिन अब किस खिलाड़ी पर इस नियम की गाज गिरेगी, यह देखना होगा. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 के अब 40 दिन बाकी, अब तक बिना स्‍पॉन्‍सर आईपीएल 13

इस बार का आईपीएल 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस पहले 15 अप्रैल तक के लिए टाला गया और उसके बाद भी हालात पर नियंत्रण हो सका तो फिर अनिश्‍चितकाल के लिए टाल दिया गया था. इसके बाद लगातार इसको लेकर पसोपेश था कि पता नहीं आईपीएल का 13 सीजन हो पाएगा या नहीं, लेकिन जब आस्‍ट्रेलिया में इसी साल होने वाला T20 विश्‍व कप रद हो गया तो आईपीएल के होने की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं, इसके बाद बीसीसीआई ने तेजी से काम किया और तय किया कि आईपीएल यूएई में होगा. यूएई ने पहले ही बीसीसीआई के पास प्रस्‍ताव भेजा था कि अगर वे चाहें तो उनके यहां आईपीएल करा सकते है. इसके बाद पिछले ही दिनों आईपीएल की तारीखों का ऐलान किया गया. बीसीसीआई ने ऐलान किया कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा. लेकिन इसके साथ ही कई नए नियम भी बनाए गए. इस बार आईपीएल कोरोना के संकट के बीच खेला जा रहा है, इसलिए इस बार कुछ नए नियम हैं, ताकि सभी पूरी तरह से सुरक्षित रहें और टूर्नांमेंट सफलतापू्र्वक हो जाए.

यह भी पढ़ें ः जसप्रीत बुमराह के एक्‍शन पर फिर उठे सवाल, शोएब अख्‍तर ने कही बड़ी बात

अब बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जो नया नियम बनाया है, उसके तहत हर आईपीएल टीम में ज्‍यादा से जयादा 24 खिलाड़ी ही हो सकते हैं, सपोर्ट स्‍टॉफ इसके अलावा होगा. इस वक्‍त आईपीएल की जो आठ टीमें हैं, उसमें से तीन टीमें ऐसी हैं, जिनके खिलाड़ियों की संख्‍या 24 से एक ज्‍यादा यानी 25 है. ये टीमें हैं किंग्‍स इलेवन पंजाब, राजस्‍थान रॉयल्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद. यानी इन तीनों ही टीमों को अपनी टीम से एक एक खिलाड़ी कम करना होगा, बाकी पांच टीमों के पास पहले से ही 24 ही खिलाड़ी हैं, इसलिए उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


तीन टीमों के 25 खिलाड़ियों की लिस्‍ट
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, बेन स्‍टोक्‍स, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुरेन, जोस बटलर, संजू सैमसन, अनुज रावत

किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूड्डा, जेम्स नीशम, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मुजीब उर रहमान, के गौतम, जे सूचित, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, तजिंदर ढिल्लन, मोहम्मद शमी, हरदुस विलजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, शेल्डन कोटरेल, इशान पोरेल


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिशेल मार्श, फेबियन एलेवन, विजय शर्मा , मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बावनका संदीप, बासिल थम्पी