IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं?

आईपीएल को हमेशा से तेज और बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि यहां पर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. आईपीएल का 13वां सीजन अब शुरु होने वाला है और टीम यूएई पहुंच गई है.

आईपीएल को हमेशा से तेज और बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि यहां पर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. आईपीएल का 13वां सीजन अब शुरु होने वाला है और टीम यूएई पहुंच गई है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chris Gayle

क्रिस गेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) को हमेशा से तेज और बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि यहां पर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. आईपीएल (IPL in UAE) का 13वां सीजन अब शुरु होने वाला है और टीम यूएई पहुंच गई है. 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक फटाफट क्रिकेट का रोमांच फैंस को मिलने वाला है. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब इस लीग का फाइनल मैच मंगलवार को होने वाला है. यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदानों पर इसका आयोजन होने वाला है. इससे पहले साल 2014 में भी आईपीएल के कुछ मैच यहां हुए थे.

ये भी पढ़ें: UAE के लिए रवाना हुई चेन्नई सुपरकिंग्स, देखें फोटो

Advertisment

आईपीएल 13 इस बार काफी अलग होने वाला है, इस बार कई रिकॉर्ड टूटेंगे तो कई खिलाड़ी अपनी प्रदर्शन से नई इबारत लिखेंगे. रनों का अंबार वाले इस आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का बोल बाला हमेशा रहता है, हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना दमदार प्रदर्शन किया है. टी-20 क्रिकेट में शतक लगाना काफी मुश्किल होता लेकिन कुछ ऐसा क्रिकेटर भी है जो आईपीएल जैसे मुश्किल फॉर्मेट में बल्ले से हल्ला बोल चुके हैं

नाममैचरनऔसत100/50सर्वाधिक
क्रिस गेल125448441.1306/28175*
विराट कोहली177  5412 37.84 05/36113 
डेविड वॉर्नर126 470643.1704/44 126
शेन वॉटसन1343575  31.0804/19117*
एबी डिविलियर्स154439539.9503/33113* 

Source : Sports Desk

UAE IPL Season 13
Advertisment