logo-image

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए हैं?

आईपीएल को हमेशा से तेज और बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि यहां पर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. आईपीएल का 13वां सीजन अब शुरु होने वाला है और टीम यूएई पहुंच गई है.

Updated on: 21 Aug 2020, 05:11 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) को हमेशा से तेज और बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि यहां पर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. आईपीएल (IPL in UAE) का 13वां सीजन अब शुरु होने वाला है और टीम यूएई पहुंच गई है. 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक फटाफट क्रिकेट का रोमांच फैंस को मिलने वाला है. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब इस लीग का फाइनल मैच मंगलवार को होने वाला है. यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदानों पर इसका आयोजन होने वाला है. इससे पहले साल 2014 में भी आईपीएल के कुछ मैच यहां हुए थे.

ये भी पढ़ें: UAE के लिए रवाना हुई चेन्नई सुपरकिंग्स, देखें फोटो

आईपीएल 13 इस बार काफी अलग होने वाला है, इस बार कई रिकॉर्ड टूटेंगे तो कई खिलाड़ी अपनी प्रदर्शन से नई इबारत लिखेंगे. रनों का अंबार वाले इस आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का बोल बाला हमेशा रहता है, हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना दमदार प्रदर्शन किया है. टी-20 क्रिकेट में शतक लगाना काफी मुश्किल होता लेकिन कुछ ऐसा क्रिकेटर भी है जो आईपीएल जैसे मुश्किल फॉर्मेट में बल्ले से हल्ला बोल चुके हैं

नाम मैच रन औसत 100/50 सर्वाधिक
क्रिस गेल 125 4484 41.13 06/28 175*
विराट कोहली 177   5412  37.84  05/36 113 
डेविड वॉर्नर 126  4706 43.17 04/44  126
शेन वॉटसन 134 3575   31.08 04/19 117*
एबी डिविलियर्स 154 4395 39.95 03/33 113*