logo-image

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल का IPL में कैसा है प्रदर्शन?

आईपीएल 13 के लिए खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट हो चुका है और वो मैदान पर आ चुके हैं. साल 2014 में जब यूएई में आईपीएल के कुछ मैच हुए थे तो पंजाब की टीम ने सभी मैच को जीता था.

Updated on: 28 Aug 2020, 12:48 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 13 (IPL) के लिए खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाड़ियों का कोविड (Covid) टेस्ट हो चुका है और मैदान पर आ चुके हैं. साल 2014 में जब यूएई में आईपीएल के कुछ मैच हुए थे तो पंजाब की टीम ने सभी मैच को जीता था. हालांकि उस वक्त पंजाब की टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने पुराने इतिहास को यूएई की जमीन पर दोहराना पसंद करेगी. इस बार पूरा आईपीएल यूएई में होने वाला है जिसके लिए किंग्स इलेवन पंजाब नए तेवर और कलेवर के साथ दिख रही है.

ये भी पढ़ें: KKR के कोच का खुलासा, टीम के पास है गेंदबाजों की फोज

इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की कमांड केएल राहुल के हाथों में है. इससे पहले आईपीएल में केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेल चुके हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2014 और 2015 का सीजन खेला था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2016 में एक बार फिर से आरसीबी मे राहुल को मौका दिया. लोकेश राहुल का टर्निंग प्वांइट साल 2018 में आया जब उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था. इस दौरान उन्होंने दोनों साल तक हल्ला बोला.

साल 2018 में किंग्स इलेवन के लिए किया शानदार प्रदर्शन

मैच 14
रन 659
औसत 54.91 
100/50 00/06
सर्वाधिक 95*

साल 2019 में लगाया IPL में पहला शतक

मैच 14
रन 593
औसत 53.90
100/50 01/06
सर्वाधिक 100*

ये तो थी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए राहुल के प्रदर्शन की बात लेकिन केएल राहुल ने अपने बल्ले के दम पर पिछले 9 सालों से फटाफट क्रिकेट में जगह बनाई है. राहुल के पास अनुभव काफी है क्योंकि वो कई फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं. चलिए एक नज़र डाल लेते हैं कि राहुल ने अब तक आईपीएल में क्या किया है.

मैच 67
रन 1977
औसत 42.06
100/50 01/16
सर्वाधिक 100*

खैर, इस बार लोकेश राहुल अपनी रणनीति बना चुके हैं और वो पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनको दिग्गजों के साथ इस आईपीएल में काफी फायदा होने वाला है. उम्मीद है कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग कप्तान लोकेश राहुल ही करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि क्या पिछले दो साले के दमदार प्रदर्शन को राहुल दोहरा पाते हैं या नहीं.