IPL vs WPL Prize Money: आईपीएल की प्राइज मनी है 20 करोड़ तो वुमेन्स प्रीमियर लीग जीतने पर मिलते हैं कितने पैसे?

IPL vs WPL Prize Money: क्या आपको पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग और वुमेन्स प्रीमियर लीग की प्राइज मनी कितनी है? दोनों की प्राइज मनी में कितना अंतर है.

IPL vs WPL Prize Money: क्या आपको पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग और वुमेन्स प्रीमियर लीग की प्राइज मनी कितनी है? दोनों की प्राइज मनी में कितना अंतर है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl vs wpl prize money

ipl vs wpl prize money Photograph: (social media)

IPL 2025: शुक्रवार से वुमेन्स प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस लीग में एक बार फिर 5 टीमें खिताबी जीत के लिए आपस में भिड़ेंगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो WPL जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे और रनरअप टीम को भी 3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. इस टूर्नामेंट को शुरू हुए अभी 2 ही सीजन हुए हैं और अब तीसरा सीजन खेला जा रहा है. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और 17 सीजन खेले जा चुके हैं. 

Advertisment

WPL जीतने वाली टीम की प्राइज मनी?

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2 साल पहले शुरू हुई थी. जहां, पहला सीजन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और फिर स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीती.

आपको बता दें, IPL 2024 सीजन में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था, तब ट्रॉफी जीतने वाली टीम RCB को 6 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे, वहीं रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे. दूसरी ओर ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को 5-5 लाख रुपये दिए गए थे.

IPL की प्राइज मनी है ज्यादा

अगर वुमेन्स प्रीमियर लीग और आईपीएल की तुलना करें, तो जाहिर तौर पर 17 सफल सीजन खेलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की प्राइज मनी काफी अधिक है. आपको बता दें, IPL 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताबी जीत दर्ज की थी. ट्रॉफी जीतने वाली KKR को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी.

जबकि रनरअप टीम SRH को 13 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली थी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये मिले थे. इतना ही नहीं आईपीएल में अलग-अलग अवॉर्ड्स के लिए भी बड़ी रकम मिलती है. उदाहरण के लिए ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को इनाम के रूप में 15 लाख रुपये की राशि दी गई थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं रजत पाटीदार जिन्हें मिली RCB की कमान, 4 साल की कड़ी मेहनत से मिला ये मुकाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के 17 सालों में कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है RCB और कब-कब खेले FINAL?

आईपीएल IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl indian premier league
Advertisment