indian premier league 2023 these fast bowler in ipl 2022 (Photo Credit: Twitter)
नई दिल्ली:
IPL Best Fast Bowler : आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में होने वाला है. इसके बाद आईपीएल 2023 का बिगुल बज जाएगा. आईपीएल का जिक्र जब भी होता है तो हमेशा बैट्समैन का ध्यान दिमाग में आता है. लेकिन एक बात हमें नहीं भूलनी चाहिए कि टी-20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज भी काफी ज्यादा किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. आज आपको बताते हैं उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी गेंद की स्पीड से सभी बल्लेबाजों को चौंका कर रख दिया. एक बार को तो ऐसा लगा जैसे गेंद नहीं बल्कि रॉकेट सामने से आ रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में कभी एक टीम से खेलने वाले आमने-सामने, होगी कड़ी टक्कर
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद शॉन टैट ने फेंकी है, उनकी स्पीड रही थी 157.7 किमी/घंटा. आईपीएल करियर की बात करें तो 21 मैचों में 23 विकेट्स अपने नाम कर चुके हैं.
आईपीएल 202 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के नाम ही है. तारीख थी 15 अक्टूबर यानी आईपीएल 2021 का फाइनल। मैच था कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच. उस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन कुछ और ही मूड में थे. इनके हाथ से निकली 153.63 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद, जो बन गयी आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद.
सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मालिक ने तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था. मौका था आईपीएल 2021 का. उमरान मालिक ने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में उमरान मालिक को अपने साथ जोड़ा हुआ है.