देवोलिना ने पति और बेटे 'जॉय' संग किए मां कामाख्या देवी के दर्शन
जून में मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख टन हुआ
Anokhi Kahani: कहानी ऐसे डॉक्टर की, जिन्होंने कैमिस्ट्री से मास्टर्स की लेकिन 26 साल से 12वीं में हो रहे FAIL, पंचायत चुनाव भी जीता
राहुल गांधी को इस देश की जनता पर भरोसा नहीं : नितिन नबीन
फॉर्म 16 के जरिए भरने जा रहे हैं आईटी रिटर्न, इन चीजों को चेक करना न भूलें
पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, बिहार एनडीए के नेताओं ने दी बधाई
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर पर्यावरण की अनदेखी का लगाया आरोप
Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी पर चाहते हैं लक्ष्मीनारयण की कृपा तो इन वस्तुओं का लगाएं भोग, जानें राशि के मुताबिक उपाय

IPL 2023: इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 से हटने का किया फैसला, चौंक गई टीमें!

आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें लग चुकी हैं. लेकिन इस सब के बीच एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. जिससे टीमें चौंक गई हैं.

आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें लग चुकी हैं. लेकिन इस सब के बीच एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. जिससे टीमें चौंक गई हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Tata IPL Trophy

Tata IPL Trophy ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए कुछ फ्रेंचाइजियां (Franchises) रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आउट कर चुकी हैं, तो कुछ को अभी आउट करना बाकी है. आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजियों को हर हाल में 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें लग चुकी हैं. लेकिन इस सब के बीच एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. जिससे टीमें चौंक गई हैं. 

Advertisment

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले जिस खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है, वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में कोलकाला नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम से खेलने वाले सैम बिलिंग्स  (Sam Billings) हैं. सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2023 से हटने का फैसला ले लिया है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सैम बिलिंग्स को केकेआर ने दो करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2022 में केकेआर ने जिस उम्मीद से उनके खरीदा था. बिलिंग्स टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बजी खतरे की घंटी, अब क्या करेगी टीम

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने लंबे प्रारुप के खेल पर फोकस करने के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) से हटने का फैसला किया है. दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने अब 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में 478 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिला है. सैम बिलिंग्स के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल में सैम बिलिंग्स के बल्ले से 30 मुकाबलों की 27 पारियों में अब तक 503 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकला है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की आउट! जानें किसका कटा पत्ता

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सैम बिलिंग्स  (Sam Billings) को केकेआर ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2022 में सैम बिलिंग्स के बल्ले से आठ मैचों की आठ पारियों में 169 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में सैम बिलिंग्स के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. अब आईपीएल 2023 से सैम बिलिंग्स ने हटने का फैसला किया है. अब देखना है कि सैम बिलिंग्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) से हटकर लंबे प्ररुप के लिए कितनी अच्छी तैयारी कर पाते हैं. 

Source : Sports Desk

ipl-2023 kkr kolkata-knight-riders indian premier league 2023 Sam Billings Sam Billings ipl 2023 Sam Billings big decision
      
Advertisment