logo-image

IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बजी खतरे की घंटी, अब क्या करेगी टीम

लखनऊ अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को तो रिटेन करेगी ही करेगी. क्योंकि इन्हीं दोनों खिलाड़ियों आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Updated on: 11 Nov 2022, 11:47 PM

नई दिल्ली :

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) तैयारियों में जुट गई है. आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ को भी बाकी टीमों की तरह ही 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. लखनऊ अपने उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर कर रही होगी, जिनको बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दी गई डेड लाइन से पहले रिटेन करना है. लखनऊ (Lucknow) उन खिलाड़ियों को कतई रिलीज नहीं करेगी. जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बेहतरी था. लखनऊ अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को तो रिटेन करेगी ही करेगी. क्योंकि इन्हीं दोनों खिलाड़ियों आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल  (Kl Rahul) ने शानदार प्रदर्शन किया था. केएल राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म  की बात करें तो केएल राहुल को लेकर लखनऊ चिंतित होगी. क्योंकि केएल राहुल दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने निराश करने वाला प्रदर्शन किया. केएल राहुल के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम पर निगेटिव प्रभाव पड़ा और टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की आउट! जानें किसका कटा पत्ता

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में केएल राहुल ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लखनऊ की टीम कितनी चिंतित होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) 6 मुकाबलों में सिर्फ 128 रन ही बना पाए. ऐसे में अब लखनऊ भी सोच रही होगी कि केएल राहुल का यही प्रदर्शन आईपीएल 2023 में रहा तो टीम का क्या होगा. क्योंकि केएल राहुल लखनऊ के सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही टीम के कप्तान भी हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई ने छोड़ा सबसे पुराने खिलाड़ी का साथ, पांच बार बनाया है चैंपियन!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल 2022 में केएल राहुल (Kl Rahul) अपनी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. आईपीएल 2022 में केएल राहुल के बल्ले से 15 मैचों की 15 पारियों में 616 रन निकले थे. आईपीएल 2022 में केएल राहुल के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक भी निकला था. आईपीएल 2022 में केएल राहुल के सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो केएल राहुल का नाबाद 103 रन सर्वाधिक स्कोर था.