IPL 2023 : RCB के लिए रास्ता नहीं है आसान, सामने आएंगी ये मुश्किलें

 IPL 2023 : अब से 9 दिन बाद भारत के त्योहार यानी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 rcb virat kohli faf updates

indian premier league 2023 rcb virat kohli faf updates ( Photo Credit : Twitter)

 IPL 2023 : अब से 9 दिन बाद भारत के त्योहार यानी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है. अगर 31 मार्च को पहला मुकाबला होना है. उस मैच में एक तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात होगी. वहीं दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स. फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. उम्मीद की जा रही है कि मुकाबला कांटे का हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये आईपीएल फैंस के लिए बेहद खुशखबरी होगी. आईपीएल जाना इसी के लिए जाता है. आईपीेएल की सभी टीमें काफी मजबूत हैं. ऐसे में आज आपको बताते हैं फाफ की बेंगलुरु टीम की क्या ताकत हैं, जो इसे पहला आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब दिला सकती हैं. उम्मींद करते हैं कि आईपीएल (IPL 2023) अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा.

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: बीच मैच में कुत्ता पकड़ते नजर आए जडेजा, हार्दिक लेट गए, रोहित की छूटी हंसी, Video

RCB की टीम के पास है शानदार सलामी जोड़ी 

सलामी जोड़ी की बात करें तो टीम के पास शानदार प्लेयर मौजूद है. कोहली के साथ खुद कप्तान फाफ नजर आते हैं. हालांकि कोहली का बल्ला अभी खामोश नजर आ रहा है. लेकिन आईपीएल के आंकड़े कोहली की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि फाफ और कोहली मिलकर टीम के लिए कमाल कर सकते हैं.

publive-image

मध्यक्रम भी है ठीक

सालामी जोड़ी के बाद मध्यक्रम की बात करें तो ये भी ठीक नजरआ रहा है. टीम के पास मध्यक्रम में रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक जैसे धमाकेदार प्लेयर्स मौजूद हैं. हालांकि कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 

गेंदबाजी में स्पिन की कमी

टीम की गेंदबाजी की बात करें तो वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं. टीम के पास शानदार स्पिन गेंदबाजों की कमी साफ दिखाई देती है. देखने वाली बात होती है कि टीम किस तरह से इस समस्या का हल खोजती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह

RCB संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

rcb news ipl-news-in-hindi ipl-news ipl-2023 ipl latest update Virat Kohli
      
Advertisment