/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/01/dc-vs-lsg-50.jpg)
indian premier league 2023 lsg vs dc final innings update in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 PBKS vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज तीसरा मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला गया. टॉस दिल्ली ने अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर लखनऊ ने 193 रन बनाए थे. यानी दिल्ली के सामने 194 का लक्ष्य रखा था. दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. पर ऐसा हो नहीं सका. लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से हरा दिया है. मार्क वुड ने शानदार 5 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं लखनऊ की बल्लेबाजी के बारे में. पहले दूसरे नंबर पर उतरे केएल राहुल ने 08 रन बनाए. वहीं काइल मेयर्स ने 73 रन बनाए. तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा और चौथे क्रम पर स्टॉयनिस बल्लेबाजी करने आए और जिसमें हुड्डा के बल्ले से 17 रन निकले और स्टॉयनिस ने 12 रनों का योगदान दिया. काइल मेयर्स की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के लिए चेतन सकारिया ने 1 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल ने 1 सफलता अपने नाम की. कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया. इसके बाद खलील अहमद ने 2 सफलता अपने नाम की.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (wk), रोवमैन पॉवेल, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हुए केन विलियमसन
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम:
केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन -उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा.
दिल्ली की टीम:
डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (w), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिले रोसौव, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल.