logo-image

IPL 2023 : केएल राहुल की टीम बनेंगी आईपीएल की सरताज, ये है वजह

 IPL 2023 : अब से 9 दिन बाद भारत के त्योहार यानी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है.

Updated on: 23 Mar 2023, 10:56 AM

नई दिल्ली:

 IPL 2023 : अब से 9 दिन बाद भारत के त्योहार यानी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है. अगर 31 मार्च को पहला मुकाबला होना है. उस मैच में एक तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात होगी. वहीं दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स. फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. उम्मीद की जा रही है कि मुकाबला कांटे का हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये आईपीएल फैंस के लिए बेहद खुशखबरी होगी. आईपीएल जाना इसी के लिए जाता है. आईपीेएल की सभी टीमें काफी मजबूत हैं. ऐसे में आज आपको बताते हैं केएल राहुल की लखनऊ टीम की क्या ताकत हैं, जो इसे आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब दिला सकती हैं. उम्मींद करते हैं कि आईपीएल (IPL 2023) अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: बीच मैच में कुत्ता पकड़ते नजर आए जडेजा, हार्दिक लेट गए, रोहित की छूटी हंसी, Video

लखनऊ की टीम के पास है शानदार सलामी जोड़ी 

सलामी जोड़ी की बात करें तो टीम के पास शानदार प्लेयर मौजूद है. क्विंटन डी कॉक के साथ खुद कप्तान केएल राहुन नजर आते हैं. हालांकि राहुल का बल्ला अभी खामोश नजर आ रहा है. लेकिन आईपीएल के आंकड़े राहुल की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि राहुल और क्विंटन डी कॉक मिलकर टीम के लिए कमाल कर सकते हैं.

मध्यक्रम भी है ठीक

सालामी जोड़ी के बाद मध्यक्रम की बात करें तो ये भी ठीक नजरआ रहा है. टीम के पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस जैसे धमाकेदार प्लेयर्स मौजूद हैं. हालांकि टीम के पास कोई पिच पर टिकने वाला बल्लेबाज मौजूद नहीं है. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है.

गेंदबाजी में तेजी की कमी

टीम की गेंदबाजी की बात करें तो आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान, जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज हैं. टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजों की कमी साफ दिखाई देती है. देखने वाली बात होती है कि टीम किस तरह से इस समस्या का हल खोजती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह

LSG संभावित प्लेइंग इलेवन:

क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान / जयदेव उनादकट.