/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/23/rr-2-26.jpeg)
indian premier league 2023 jos buttlar rajasthan team sanju samson( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : अब से 9 दिन बाद भारत के त्योहार यानी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है. अगर 31 मार्च को पहला मुकाबला होना है. उस मैच में एक तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात होगी. वहीं दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स. फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. उम्मीद की जा रही है कि मुकाबला कांटे का हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये आईपीएल फैंस के लिए बेहद खुशखबरी होगी. आईपीएल जाना इसी के लिए जाता है. आईपीेएल की सभी टीमें काफी मजबूत हैं. ऐसे में आज आपको बताते हैं संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स टीम की क्या ताकत हैं, जो इसे दूसरे आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब दिला सकती हैं. उम्मींद करते हैं कि आईपीएल (IPL 2023) अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: बीच मैच में कुत्ता पकड़ते नजर आए जडेजा, हार्दिक लेट गए, रोहित की छूटी हंसी, Video
RCB की टीम के पास है शानदार सलामी जोड़ी
सलामी जोड़ी की बात करें तो टीम के पास शानदार प्लेयर मौजूद है. बटलर के साथ जयसवाल नजर आते हैं. हालांकि जयसवाल का बल्ला अभी खामोश नजर आ रहा है. लेकिन आईपीएल के आंकड़े जयसवाल की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि बटलर और जयसवाल मिलकर टीम के लिए कमाल कर सकते हैं.

मध्यक्रम भी है ठीक
सालामी जोड़ी के बाद मध्यक्रम की बात करें तो ये भी ठीक नजरआ रहा है. टीम के पास मध्यक्रम में संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जैसे धमाकेदार प्लेयर्स मौजूद हैं. हालांकि कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
गेंदबाजी में स्पिन और तेजी का है कमाल
टीम की गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं. टीम के पास शानदार स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों का अच्छा तालमेल दिखाई दे रहा है. देखने वाली बात होती है कि टीम किस तरह से इस ताकत का इस्तेमाल कर पाती है.
𝘛𝘩𝘦 𝘗𝘪𝘯𝘬 𝘰𝘧 2023 - From Skipper Sanju to the caretakers of our home. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 21, 2023
Pre-order on: https://t.co/MR9ukt0nI9pic.twitter.com/DS2Z35T2jk
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह
RR संभावित प्लेइंग इलेवन:
जोस बटलर (wk), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us