/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/34-75-49.jpg)
indian premier league 2023 ipl 2023 points table updates in hindi( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Points Table : आईपीएल की शुरुआत सभी फैंस के मन के अनुसार शानदार रही है. कुछ मैच के रिजल्ट उम्मींद के अनुसार रहे. वहीं कुछ के रिजल्ट ने हैरान किया है. चेन्नई के फैंस इस सीजन खुश नजर आ रहे हैं. वहीं गुजरात की टीम ने अपने जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा है. वहीं राजस्थान की टीम हल्ला बोल रही है. हालांकि दूसरी टीमों का प्रदर्शन अभी कुछ खास नहीं रहा है. जैसे-जैसे आईपीएल आगे जा रहा है, वैसे ही कांटेदार इसकी प्वांइट्स टेबल हो जाएगी. आपको बताते हैं कि 19 मैचों के बाद कौन सी टीम कहां खड़ी है.
At the end of Match 2️⃣3️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Which position is your favourite team on currently? 🤔 pic.twitter.com/XwG4tfReLT
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'रिंकू भैया जिंदाबाद..', रिंकू सिंह के 5 छक्के के बाद श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में की तारीफ, Video
ऐसा है नंबर 1, 2, 3 का हाल
नंबर 1 की बात करें तो संजू सैमसन की राजस्थान ने अपना कब्जा किया हुआ है. टीम ने शानदार जीत अपने मुकाबलों में दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर लखनऊ मौजूद है. वहीं तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या की गुजरात टीम आ गई है.
नंबर 4, 5, 6 पर हैं सफल टीमें
नंबर 4 पर मौजूद है पंजाब की टीम. वहीं अगर 5वें नंबर की बात करें तो वहां पर दो सीजन की विजेता टीम कोलकाता है. इसके बाद 6 पर है चेन्नई की टीम. चेन्नई इस बार आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रही है. नंबर 7 पर नजर डालें तो वहां फाफ की टीम आरसीबी है.
नंबर 7, 8, 9, 10 पर हैं फैंस की पसंदीदा टीमें
नंबर 8 पर है कल की जीत के बाद मुंबई. नंबर 9 पर है हैदराबाद. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि आगे के मुकाबले में ये टीमें आगे निकल कर आएं. . नंबर 10 पर मौजूद है दिल वालों की दिल्ली. दिल्ली के लिए वॉर्नर कमाल करना चाहेंगे. हालांकि टीम अभी तक एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है.