IPL 2023 : हार्दिक के खेल से गुजरात की बल्ले-बल्ले, फिर मचेगा तहलका

Hardik Pandya IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुभारंभ हो रहा है.

Hardik Pandya IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुभारंभ हो रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 hardik pandya is key player for gt

indian premier league 2023 hardik pandya is key player for gt ( Photo Credit : Twitter)

Hardik Pandya IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुभारंभ हो रहा है. पहला मुकाबला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पांड्या (GT vs CSK )के बीच में है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. दोनों ही कप्तान जबरदस्त हैं. ऐसे में मुकाबला टक्कर का होता हुआ नजर आएगा. मुकाबला कांटेदार होगा. भारतीय टीम कल ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज गवां चुकी है. कल के मैच की बात करें तो भारत के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. लेकिन बल्लेबाजी के मोर्चे पर टीम फेल रही. इस सीरीज पर आईपीएल टीमों की नजर भी खूब रही है. जैसा आप जानते हैं कि इस सीरीज के बाद सीधे आईपीएल शुरू होने वाला है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले हार्दिक की बढ़ी टेंशन, शुरुआती मैच मिस करेगा साउथ अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी

publive-image

गुजरात के कप्तान ने किया कमाल

वैसे तो सभी गेंदबाजों ने कल के मैच में ठीक खेल दिखाया था. पर जिस तरह से हार्दिक ने शुरुआती 3 विकेट निकाले, उसके क्या ही कहने. टीम के लिए विकेट पर विकेट हार्दिक ने लेकर दिखाए हैं. कल के मैच को देखकर गुजरात की टीम यही सोच रही होगी कि एक बार फिर से आईपीएल अपना होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह

publive-image

आईपीएल 2022 में जादू ही बिखेर दिया था

आईपीएल 2022 की बात करें तो हार्दिक को पहली बार टीम ने कप्तान बनाया था. सभी एक्सपर्ट का यही कहना था कि ये फैसला टीम के हित में नहीं रहेगा. पर हार्दिक के खेल ने सभी को पीछे कर दिया. पहले ही सीजन में कप्तान साहब ने अपनी टीम को आईपीएल का बादशाह बना दिया.

इस सीजन प्लान है तैयार

आईपीएल 2023 की बात करे तो हार्दिक के लिए इस बार थोड़ी मुश्किल हो सकती है. वो इसलिए क्योंकि इस बार का आईपीएल भारत के सभी मैदानों पर होता हुआ नजर आएगा. हार्दिक पहली बार कई मैदानों पर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके लिए हार्दिक के साथ टीम ने प्लान बना लिया है.

hardik pandya ipl-2023 ipl-news ipl-updates IPL 2023 rule change gujraat team
      
Advertisment