logo-image

GT vs PBKS : गुजरात टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

IPL 2023 GT vs PBKS Toss Update : आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और पंजाब के बीच खेला जा रहा है.

Updated on: 13 Apr 2023, 07:06 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 GT vs PBKS Toss Update : आईपीएल में आज मुकाबला गुजरात और पंजाब के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हो चुका है. गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि ये मुकाबला काटेंदार रहेगा. रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या जीत के लिए पूरी जान लगा देंगे. वहीं दूसरी तरफ धवनचाहेंगे कि आईपीएल की तीसरी जीत हासिल कर लें. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकाबला कांटेदार रह सकता है.

पीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पीसीए की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. ये पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ये पिच हाई स्कोरिंग वाली है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. आज के मैच में गेंदबाज कम विकेट लेते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

गुजरात प्लेइंग 11:

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11:

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: आरसीबी की हार पर अनुष्का शर्मा और फैंस हुए उदास, MI के प्रशंसक ने जमकर लिए मजे

पंजाब किंग्स टीम:

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (C), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (WK), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, मोहित राठी, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह

गुजरात टाइटन्स :

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत , मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद